प्रीति जिंटा से सोशल मीडिया पर एक यूजर ने सवाल पूछा कि क्या वह राहुल गांधी पर मानहानि का केस करेंगी। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि किसी को इस तरह से बदनाम करना उचित है, क्योंकि वह किसी और के कार्यों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। दरअसल, केरल कांग्रेस ने दावा किया था कि बीजेपी ने प्रीति का 18 करोड़ रुपए का लोन माफ करने में मदद की है। हालांकि, एक्ट्रेस ने इन सभी खबरों का खंडन भी किया था। प्रीती ने आगे लिखा, ‘मैं समस्याओं या किसी भी मुद्दे को सीधे संभालने में यकीन करती हूं, न कि छोटी-छोटी लड़ाइयों के जरिए। मुझे राहुल गांधी से भी कोई प्रॉब्लम नहीं है, इसलिए उन्हें शांति से रहने दें और मैं भी शांति से रहूंगी।’ जानें पूरा मामला दरअसल, केरल कांग्रेस ने 17 फरवरी को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, ‘प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा को दे दिए और बदले में 18 करोड़ रुपए का लोन माफ करवा लिया। पिछले हफ्ते बैंक को नुकसान हुआ और अब जमाकर्ता अपने पैसों के लिए सड़क पर आ गए हैं।’ केरल कांग्रेस की पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए प्रीति ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने लिखा था- ‘नहीं, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट खुद ही चलाती हूं और आपको फेक न्यूज को बढ़ावा देने के लिए शर्म आनी चाहिए। मेरे लिए किसी ने कुछ भी माफ नहीं किया है और न ही कोई लोन माफ किया गया है। मैं हैरान हूं कि कोई राजनीतिक पार्टी या उनका प्रतिनिधि मेरे नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करके फेक न्यूज को बढ़ावा दे रहा है और बेबुनियाद गपशप और क्लिकबैट में लिप्त है। रिकॉर्ड के लिए एक लोन लिया गया था, जो पूरी तरह से चुका दिया गया था। इस बात को 10 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है। उम्मीद है कि यह स्पष्ट हो जाएगा और मदद करेगा ताकि भविष्य में कोई गलतफहमी न हो।’ ———— इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. केरल कांग्रेस पर भड़कीं प्रीति जिंटा:BJP की मदद से 18 करोड़ का लोन माफ करवाने का लगा था आरोप; एक्ट्रेस बोलीं- शर्म करिए प्रीति जिंटा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें केरल कांग्रेस की ओर से दावा किया जा रहा था कि बीजेपी की मदद से उन्होंने अपना 18 करोड़ का लोन माफ करवाया है। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अस्पताल में भर्ती हुईं दीपिका सिंह:कहा- ये भी जिंदगी का सच है, फिक्रमंद हुए फैंस; दोबारा जिंदगी बचाने के लिए डॉक्टर्स को कहा शुक्रिया
पहलगाम हमले पर बोलकर कानूनी पचड़े में फंसे विजय देवरकोंडा:आदिवासियों का अपमान करने के आरोप में शिकायत दर्ज, पाकिस्तानियों से तुलना करने पर माफी की मांग हुई
हानिया का पाक आर्मी पर वायरल पोस्टर को लेकर सफाई!:फेक बता बोलीं- ये इमोशनल समय है, बिना सबूत के आरोपों से दूरियां बढ़ती हैं