रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ वेकेशन पर तृप्ति डिमरी:फिनलैंड में छुट्टियां मना रही हैं एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

तृप्ति डिमरी इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ रोमांटिक वेकेशन पर गई हुई हैं। उन्होंने अपने वेकेशन की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ वेकेशन पर तृप्ति तृप्ति के साथ इन फोटोज में एक शख्स नजर आ रहा है। जिसको देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि फोटो में दिख रहा शख्स एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटोज तृप्ति डिमरी फिनलैंड में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर करते हुए लिखा- ‘आज का दिन मेरी जिंदगी के सबसे हैप्पी चैप्टर में से एक है।’ रेड कलर के आउटफिट में दिखीं एक्ट्रेस एक्ट्रेस के वीडियो में एक शख्स लकड़ियों से आग जलाते दिख रहा है। एक्ट्रेस रेड कलर के आउटफिट और कैप पहने बर्फ से खेलते दिखाई दे रही हैं। तृप्ति के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। कौन हैं सैम मर्चेंट ? तृप्ति और सैम कई बार अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आए हैं। सैम एक मॉडल हैं, उन्होंने साल 2002 में ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट का खिताब जीता था। एक मॉडल होने के साथ-साथ सैम बिजनेसमैन भी हैं। सैम गोवा स्थित कैसावार्टर्स और एव्योरे गोवा फर्म्स के मालिक हैं। साल 2017 में की करियर की शुरुआत वहीं बात करें तृप्ति के वर्क फ्रंट की तो उन्होंने साल 2017 में कॉमेडी फिल्म पोस्टर बॉयज से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वो आखिरी बार भूल भुलैया 3 में दिखाई दी थीं। यह फिल्म 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं, साल 2023 में एक्ट्रेस फिल्म एनीमल में नजर आई थीं। फिल्म एनिमल में तृप्ति ने बहुत ही छोटा रोल निभाया था। इसके बावजूद उन्हें इस फिल्म से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। एनिमल में एक्ट्रेस और रणबीर के बीच कुछ इंटीमेट सीन्स भी दिखाए गए थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Related Post