सनी देओल ने अनाउंस की रामायण में अपनी एंट्री:कहा- ये काफी लंबा प्रोजेक्ट है, अपने किरदार को लेकर काफी दिनों से चर्चा में हैं एक्टर

सनी देओल, नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में नजर आएंगे। एक्टर फिल्म को लेकर काफी दिनों से चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर ये भी अफवाहें थी कि वो इस फिल्म में भगवान हनुमान का रोल प्ले करेंगे। इसी बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म को लेकर कई खुलासे किए हैं। नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म रामायण रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में है। फिल्म रामायण में नजर आएंगे सनी देओल सनी देओल ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान फिल्म रामायण के बारे में कुछ खुलासे किए। एक्टर ने खुद कंफर्म किया कि वो इस फिल्म का हिस्सा हैं। हालांकि उन्होंने अपने किरदार के बारे में अब तक कोई जानकारी शेयर नहीं की है। ये एक लंबा प्रोजेक्ट है- सनी देओल सनी ने आगे बताया कि मेकर्स की फिल्म को लेकर क्या प्लानिंग है। एक्टर ने कहा- ‘ये एक लंबा प्रोजेक्ट है, क्योंकि मेकर्स इसे अवतार और प्लेनेट ऑफ द एप्स जैसी फिल्मों की तरह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। राइटर और प्रोड्यूसर इस बारे में बहुत क्लियर हैं कि फिल्म को किस तरह से बनाया जाना है और किरदारों को कैसे प्रेजेंट करना है। एक्टर ने स्पेशल इफेक्ट को लेकर की बात सनी ने कहा- ‘फिल्म में आपको स्पेशल इफेक्ट्स भी देखने को मिलेंगे, जो आपको ये यकीन दिलाएंगे कि ये घटनाएं सच में घटित हुई हैं, आपको ऐसा नहीं लगेगा कि ये सिर्फ स्पेशल इफेक्ट्स के कारण हो रहा है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे पूरा यकीन है कि ये बहुत बढ़िया फिल्म होगी और मुझे यकीन है कि हर कोई इसे पसंद करेगा।’ भगवान राम के किरदार में दिखेंगे रणबीर कपूर सनी देओल से पहले रणबीर कपूर ने भी हाल ही में कंफर्म किया है कि वे नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में काम कर रहे हैं। उन्होंने पहले पार्ट की शूटिंग खत्म कर ली है और दूसरे पार्ट की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे। रणबीर ने आगे कहा- बस उस कहानी का हिस्सा बनने के लिए, मैं राम जी की भूमिका निभाने के लिए बहुत विनम्र हूं। यह मेरे लिए एक सपना है। यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें सब कुछ है। यह सिखाता है कि भारतीय संस्कृति क्या है। यश ने खुद बताया था कि वो रावण का रोल निभा रहे हैं कुछ समय पहले यश भी द हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए एक इंटरव्यू इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि वो फिल्म रामायण में रावण का रोल निभा रहे हैं। उन्होंने कहा था, ‘एक एक्टर के तौर पर मेरे लिए रावण का किरदार निभाना बहुत ही रोमांचक है। मुझे उनके किरदार की बारीकियां बहुत पसंद हैं।’ लक्ष्मण का किरदार निभाएंगे रवि दुबे टीवी एक्टर रवि दुबे ने भी अपने रोल का खुलासा कर दिया है। कनेक्ट सिने से बातचीत के दौरान रणबीर कपूर के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस शेयर किया था। साथ ही उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा था- ‘मैं फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभा रहा हूं। आखिरकार मुझे अपने किरदार के बारे में कुछ भी शेयर करने के लिए प्रोड्यूसर्स से परमिशन मिल गई।’ नितेश तिवारी ने अनाउंस की थी रिलीज डेट कुछ समय पहले प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने पोस्ट शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की थी। साथ ही उन्होंने लिखा था- ‘मैंने इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाने के लिए एक महान खोज शुरू की थी। जिसने 5000 वर्षों से अधिक समय तक अरबों दिलों पर राज किया है। मैं इसे खूबसूरती से आकार देते हुए रोमांचित हूं। हमारी टीम का केवल एक ही उद्देश्य है: हमारे इतिहास, हमारी सच्चाई और हमारी संस्कृति- हमारे रामायण का सबसे प्रामाणिक, पवित्र रूप दुनियाभर के लोगों के सामने पेश करना।’ हमारे साथ जुड़ें क्योंकि हम अपने महानतम महाकाव्य को गर्व और श्रद्धा के साथ जीवंत करने के अपने सपने को पूरा कर रहे हैं। साल 2026 में आएगा फिल्म का पहला पार्ट फिल्म रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाएंगे और पल्लवी माता सीता का किरदार निभाएंगी। वहीं, सुपरस्टार यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी, जिसका पहला पार्ट 2026 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगा और दूसरा पार्ट 2027 में रिलीज होगा। ‘रामायण’ से जुड़ी कुछ खास बातेंबॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Related Post