मशहूर अवॉर्ड शो आईफा के लिए हाल ही में मुंबई के 5-स्टार होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से करण जौहर, राणा दग्गुबाती, सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे कई सेलेब्स शामिल हुए। हालांकि शाहरुख खान ने अपने बेहतरीन मजाकिया अंदाज से हर किसी का ध्यान खींच लिया है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से कई वीडियोज सामने आ रहे हैं। जहां एक वीडियो में शाहरुख खान, करण जौहर का मजाक उड़ाते नजर आए हैं, तो वहीं राणा दग्गुबाती ने किंग खान के पैर छुए हैं। आइफा प्रेस कॉन्फ्रेंस से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान, करण जौहर को फिल्में न बनाने पर ताने मारते नजर आए हैं। शाहरुख खान ने मंच पर कहा है, करण जौहर ने मुझसे कहा था कि वो शो को होस्ट करने के लिए रिहर्सल में नहीं आना चाहते। वो जूम के जरिए रिहर्सल करना चाहते थे। करण कह रहे थे कि मैं जूम पर कर लूंगा, मैं तो बड़ी-बड़ी होस्टिंग करता हूं। सिद्धांत ने अभी कहा है न कि करण चैट शो भी होस्ट करता है, अवॉर्ड शो भी होस्ट करता है, लेकिन पिक्चर भी तो बना मेरे भाई, कितना होस्ट करेगा। शाहरुख खान की बात सुनकर हर कोई हंस पड़ा। आगे करण जौहर ने कहा, जब सिद्धांत ने ये कहा तो मुझे भी लगा कि एक फिल्ममेकर होने के नाते मुझे ज्यादा फिल्में बनानी चाहिए। इस दौरान राणा दग्गुबाती ने भी मंच पर आकर शाहरुख खान और करण जौहर को गले लगाया। कुछ समय बाद राणा ने शाहरुख के पैर छूते हुए कहा, हम फुली साउथ इंडियन हैं और हम ऐसे ही करते हैं। होस्टिंग रिहर्सल के दौरान शाहरुख खान ने नई जनरेशन का भी मजाक बनाया है। शाहरुख ने बताया है कि नई जनरेशन लोगों को इज्जत देती है और उनके पैर भी छूती है, लेकिन उसका अंदाज काफी अलग होता है। शाहरुख के अनुसार, यंग जनरेशन अपने पैर से सामने वाले के पैर टच करती है और फिर अपने ही पैर छूकर आशीर्वाद लेती है। मंच पर स्त्री 2 एक्टर अभिषेक बनर्जी और सिद्धांत चतुर्वेदी का भी मस्तीभरा अंदाज देखने मिला है। बताते चलें कि आईफा अवॉर्ड 2024 का आयोजन 27-29 सितंबर को अबू धाबी के यास आइलैंड में होगा। इस साल वरुण धवन, शाहिद कपूर, जान्हवी कपूर और कृति सेनन अवॉर्ड में परफॉर्मेंस देने वाले हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
मनोज बाजपेयी ने सुनाई स्ट्रगल स्टोरी:बोले, मुंबई में खाने के लिए लोगों को देना पड़ता था धोखा, 18 घंटे काम करने के बाद भी नहीं मिलते थे पैसे
पटना के एक होटल में काम करते थे पंकज त्रिपाठी:बोले- कभी पीछे के दरवाजे से घुसता था, अब मेन गेट पर शानदार स्वागत होता है
सलमान-गोविंदा के लेट आने पर अनीस बज्मी बोले:दोनों का समय पर आना किसी शॉक्ड से कम नहीं, इसलिए उनके हिसाब से चलता हूं