सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में शाहरुख खान के साथ अपनी लड़ाई के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि असल समस्या दरार नहीं, बल्कि उस पर होने वाली ट्रोलिंग है। अभिजीत ने यह भी स्वीकार किया कि सफलता मिलने के बाद उन्होंने कई ऑफर ठुकरा दिए थे और अपनी मानसिक स्थिति खो दी थी, खासकर तब जब शाहरुख खान के साथ उनका काम बढ़ने लगा था। बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत के दौरान अभिजीत से पूछा गया कि वह शाहरुख खान के साथ संबंध सुधारकर उनके लिए फिर से गाना क्यों नहीं गाते। इसके जवाब में अभिजीत ने कहा, ‘यह जरूरी था कि ये अंतर सामने आएं। अगर ऐसा न होता, तो ‘लुंगी डांस’ कैसे आता? शाहरुख अपने गाने खुद बना सकते हैं और गा सकते हैं, वैसे भी लोग मेरे गानों को शाहरुख खान के गाने बताते हैं।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘हम लड़ नहीं रहे हैं, लेकिन कुछ लोग इस मामले में दखल दे रहे हैं और इसे और भी ज्यादा बिगाड़ रहे हैं।’ अभिजीत की मानें तो जब उन्हें शाहरुख खान की फिल्मों से बड़ी सफलता के मिलने लगी थी, तो उन्होंने अपनी मानसिक स्थिति खो दी थी। फिल्म येस बॉस के बाद वह काफी बदल गए थे। वह सिर्फ चुनिंदा ही गाने करते थे। कई बार वह मुश्किल परिस्थितियों से बचने के लिए झूठ बोलते थे। लेकिन वह शाहरुख की आवाज बनने के लिए बहुत वफादार थे।’ अभिजीत ने कहा कि शाहरुख खान के लिए गाने गाने में वह बहुत आरामदायक महसूस करते थे। अगर उन्हें किसी और स्टार के लिए गाना गाने का ऑफर मिलता था तो वह मना कर देते थे। क्यों हुआ था शाहरुख-अभिजीत का झगड़ा
दरअसल, अभिजीत ने फिल्म 2004 में आई फिल्म मैं हूं ना में तुम्हें जो मैंने देखा गाना गाया था, जिसे शाहरुख खान पर फिल्माया गया था। सिंगर ने बताया था कि उस फिल्म में स्पॉटबॉय, हेयरड्रेसर से लेकर असिस्टेंट ड्रेस मेकर्स को भी क्रेडिट दिया गया था, हालांकि सिंगर का कहीं नाम नहीं था। अभिजीत ने शाहरुख खान के लिए दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, यस बॉस, बादशाह से लेकर मैं हूं ना, ओम शांति ओम जैसी कई फिल्मों में आवाज दी है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
साउथ एक्टर अजित का दुबई में एक्सीडेंट:रेसिंग प्रैक्टिस सेशन में बैरियर से टकराकर कई बार घूमी पोर्श, वीडियो वायरल
टॉम हॉलैंड ने की जेंडया से सगाई:गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में डायमंड रिंग पहनकर पहुंची थीं एक्ट्रेस, 3 साल से रिलेशनशिप में हैं
घायल बच्चे श्रीतेज से मिलने के लिए रवाना हुए अल्लू:4 दिसंबर को हुई भगदड़ के बाद बच्चे को KIMS अस्पताल में कराया गया था भर्ती