फिल्म अजनबी में करीना कपूर और बिपाशा बसु के साथ अमिता नांगिया ने काम किया था। अमिता का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना और बिपाशा में नहीं बनती थी। दोनों के बीच कॉस्टयूम को लेकर बहस होती थी। वे दोनों एक ही डिजाइनर चाहती थीं। अमिता ने कहा- हम इस मैटर में कुछ कह भी नहीं सकते थे। हम सेट पर इसके बारे में बस सुनते थे। दोनों इंडस्ट्री में नई थीं। अमिता बोलीं- करीना सेट पर रिजर्व रहती थीं अमिता ने करीना और बिपाशा के साथ बॉन्डिंग पर बात की। उन्होंने कहा- मैं करीना से जुड़ नहीं पाई क्योंकि वो बहुत रिजर्व रहती थीं। उनकी मां उनके साथ रहती थीं। मेरा उनके साथ रिश्ता नहीं बन सका, लेकिन हम मिलनसार थे। हम साथ बैठते थे, बाते करते थे। वहीं बिपाशा बहुत नई थीं। वो सिर्फ खुद पर फोकस करती थीं। वो बहुत मिलनसार नहीं थीं। बिपाशा ने कहा था- करीना मुझे पसंद नहीं करती थीं 2005 में बिपाशा ने करीना के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी। शो कॉफी विद करण में उन्होंने कहा था- मुझे दूसरे शेड्यूल के दौरान एहसास हो गया था कि वे मुझे पसंद नहीं करतीं। उन्होंने मुझसे बात करना बंद कर दिया था। हालांकि बतौर को-एक्टर्स हमने ठीक काम किया। काम के दौरान हमारे कोई नखरे नहीं थे। 2001 में रिलीज हुई फिल्म अजनबी में अक्षय कुमार और बॉबी देओल भी लोड रोल में थे। जहां इस फिल्म से बिपाशा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था, वहीं यह करीना की पांचवीं फिल्म थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
मनोज कुमार की श्रद्धांजलि सभा:कई कलाकार एक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे; राजकीय सम्मान के साथ हुआ था अंतिम संस्कार
टोनी कक्कड़ ने नेहा और समय रैना को सपोर्ट किया:सिंगर ने एक नया म्यूजिक वीडियो रिलीज किया; कहा- अच्छे लोग भी गलतियां करते हैं
‘लापता लेडिज’ पर कंटेंट चोरी का आरोप:दावा- अरबी शॉर्ट फिल्म से मिलती है कहानी; बुर्का सिटी के डायरेक्टर फैब्रिस ब्रैक का रिएक्शन सामने आया