एक्टर सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ का ट्रेलर आज लॉन्च हो गया है। एक्टर इस फिल्म से डायरेक्शन की दुनिया में भी कदम रख रहे हैं। इस फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह, शिव ज्योति राजपूत और विजय राज जैसे सितारे नजर आएंगे। ट्रेलर की शुरुआत नसीरुद्दीन शाह की दमदार आवाज से होती है। वह कहते हैं- तुम और हम ऐसी एजेंसी का हिस्सा थे, जहां से पहले एक फोटो आता था। और, बाद में एक कॉल। कभी नहीं पूछा कि किसे और क्यों मारना है? सही हो या गलत बस मारना था। उसके बाद सोनू सूद की धमाकेदार एक्शन मोड में एंट्री होती है। जैकलीन कहती हैं- फतेह एक ख्याल है कि अच्छे लोगों के साथ बुरा तो नहीं होता है? जवाब में सोनू कहते हैं- तुम्हें पता है कि रब बुरे वक्त में अपने बंदों को अकेला नहीं छोड़ता है। उसके बाद नसीरुद्दीन शाह कहते हैं- कोई अच्छा बुरा नहीं होता है, होते हैं सिर्फ बदकिस्मत लोग। बता दें कि 2.58 मिनट के ट्रेलर की खास टैग लाइन है ‘अच्छे लोगों के साथ बुरा तो नहीं होता’। यह फिल्म डिजिटल सुरक्षा और ऑनलाइन धोखाधड़ी के सब्जेक्ट पर आधारित है। यह फिल्म एक पूर्व-विशेष ऑपरेशन ऑपरेटिव के बारे में है, जो एक साइबर क्राइम सिंडिकेट की गहराई में उतरता है। फतेह एक ऐसी दिल दहलाने वाली फिल्म है, जो डिजिटल युग के काले रहस्यों को उजागर करती है। फिल्म के एक्शन दृश्यों को हॉलीवुड तकनीशियनों द्वारा डिजाइन किया गया है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग फिल्म के ट्रेलर को देखकर सोनू सूद को बधाई दे रहे हैं,तो कुछ ने लिखा है कि फिल्म का इंतजार रहेगा। इस फिल्म को जी स्टूडियोज और सोनाली सूद ने मिलकर ‘शक्ति सागर प्रोडक्शन’ के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर