अनन्या पांडे अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस के रिलेशनशिप स्टेटस पर काफी चर्चा हो रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का नाम हॉलीवुड मॉडल वॉकर ब्लैंको से जोड़ा जा रहा है। अनन्या पांडे रविवार की रात मुंबई में अवार्ड शो में शामिल हुई थी। इस अवार्ड शो में एक्ट्रेस ने एक अवार्ड जीता और सोशल मीडिया पर अवार्ड के साथ फोटो शेयर की। एक्ट्रेस की पोस्ट को उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। क्या मॉडल को डेट कर रही हैं अनन्या? अनन्या पांडे को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर फीमेल क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड मिला। एक्ट्रेस को ये अवॉर्ड फिल्म खो गए हम कहां के लिए मिला है। एक्ट्रेस के की दोस्तों ने उनकी पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी है। रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ने शेयर की पोस्ट इसी बीच अनन्या पांडे के रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको ने भी अपने सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने एक्ट्रेस की फोटो शेयर करते हुए दिल और क्लैप वाला ईमोजी शेयर किया है। अनन्या पांडे ने भी उनके इस पोस्ट को स्टोरी में रिशेयर किया है। पोस्ट को रिशेयर करते हुए एक्ट्रेस ने मॉडल का निक नेम ‘वॉल्की’ लिखा है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्तें को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। अनंत अंबानी की सगाई में साथ में दिखे थे दोनों वॉकर और अनन्या को अनंत अंबानी की सगाई में साथ में देखा गया था। तभी से दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियों में हैं। अब वॉकर के पोस्ट से भी लोग दोनों के साथ होने का कयास लगा रहे हैं। कौन हैं वॉकर ब्लेंको? वॉकर ब्लेंको हॉलीवुड मॉडल हैं और अमेरिका के शिकागो शहर के रहने वाले हैं। वॉकर की फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक फ्लोरिडा, मियामी में वॉकर का ज्यादा समय बीता है। वेस्टमिंस्टर क्रिश्चियन स्कूल से पढ़ाई करने के बाद मॉडलिंग शूरू की थी। अनन्या का वर्कफ्रंट अनन्या पांडे ने साल 2016 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अनन्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार अमेजन प्राइम की सीरीज ‘कॉल मी बे’ में नजर आई थीं। अब वह इसी शो के दूसरे सीजन की शूटिंग कर रही हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
हैदराबाद में फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़:1 महिला की मौत, 3 घायल; अल्लू अर्जुन से मिलने आए फैंस पर लाठीचार्ज
सलमान की शूटिंग में घुसा संदिग्ध युवक:क्रू को लॉरेंस बिश्नोई के नाम की धमकी दी, पुलिस ने हिरासत में लिया
टीएफएपीए ने मद्रास हाई कोर्ट में दायर की थी याचिका:फिल्म रिव्यू पर लगाई जाए रोक, कोर्ट ने खारिज की याचिका