कॉमेडियन हर्ष गुजराल फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत जैसे बड़े चेहरे हैं। फिल्म में हर्ष अर्जुन के दोस्त बने हैं। मल्टीस्टारर इस फिल्म के ट्रेलर में हर्ष का किरदार देख उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हर्ष ने दैनिक भास्कर से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने अपनी कॉमेडी, बॉलीवुड डेब्यू, सेट पर को-स्टार्स से मिलने वाले सपोर्ट पर खुलकर बात की है। सवाल- हर्ष, फिल्म में भूमि-रकुल को सबसे ज्यादा कंपटीशन आप से मिल रहा है। जवाब- मैं भूमि और रकुल दोनों की केमिस्ट्री बनाने में लगा हुआ हूं। कोई होगा ऐसा दोस्त जो एक साथ दो लड़कियों की केमिस्ट्री बनवा रहा हो। मैं इस फिल्म में अर्जुन भाई का पास्ट भी, फ्यूचर भी और प्रेजेंट भी संभाल के चल रहा हूं। सवाल- कॉमेडी मुश्किल जॉनर है। जितने बड़े कॉमेडियन रहे हैं उनकी असल जिंदगी में काफी दर्द रहा है। आपका दर्द क्या है? जवाब- मुझे नहीं लगता कि सबकी कॉमेडी दर्द से ही निकलती है। मैंने जब आठ साल पहले कॉमेडी शुरू किया था, तब मेरा कारण दर्द नहीं गरीबी थी। हालांकि, कॉमेडी करने के बाद भी बैंक बैलेंस वैसा ही है। तो मेरा मानना है कि जरूरी नहीं है कि कॉमेडी दर्द से आये। हालांकि कोई ना कोई बात आपको इसकी तरफ मोटिवेट जरूर करती है। जैसे, मैं बतौर इंजीनियर कभी भी खुश नहीं था। न मेरी कंपनी खुश थी और न कंपनी के लोग। जब उस समय मैं ये सारी बातें बोलता था तो लोग बुरा मान जाते थे। आज वही लोग टिकट लेकर मेरा शो देखने आते हैं। क्योंकि कॉमेडी अब एक प्रोफेशन और आर्ट बन चुकी है। सवाल- ट्रेलर लॉन्च में अर्जुन ने दिल खोलकर आपकी तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि बाहर से लोग इंडस्ट्री में आ रहे हैं और ये अच्छी बात है। जवाब- हां, मेरे लिए वो इमोशनल पल था। मेरे पेरेंट्स और पूरी फैमिली खुश हो गई थी। मैं आपको अर्जुन भाई और भूमि की एक अच्छी बात बताना चाहता हूं। मैं इंडस्ट्री के लिए नया हूं। ये मेरी पहली पिक्चर है। नए लड़के-लड़की चौथे टेक में बेइज्जती फील करने लगेंगे। मन में आएगा कि सब देख रहे हैं। मेरी वजह से रिटेक पर रिटेक हो रहा है। लेकिन इन लोगों ने मुझे राहत दी थी। भूमि ने एक बार साइड में ले जाकर मुझे बोला भी था कि तुम चाहो तो 15-20 टेक ले लो लेकिन जो आखिरी टेक हो वो बेस्ट होना चाहिए। तभी वो स्क्रीन पर अच्छा लगेगा। ये पूरा माहौल तुम्हारे लिए बना है। नए एक्टर के लिए ये कंफर्ट काफी जरूरी होता है। सवाल- हर्ष आप अपनी जर्नी को कैसे देखते हैं? जवाब- मैं आठ साल से स्टैंडअप कॉमेडियन हूं। दो-तीन साल तक स्टेज पर जाकर प्रैक्टिस करता रहा। साल 2018 में नए साल के मौके पर मैं और मेरा फ्रेंड अनुभव सिंह बस्सी गुरुग्राम के साइबर हब में परफॉर्म कर रहे थे। वहां पर हमारे पास ऑडियंस के नाम पर सिर्फ दो लोग थे। आज मेरे एक शो के दो-ढाई हजार टिकट बिकते हैं। बस्सी एक शो के 10 हजार टिकट बेचता है। वहां से लेकर अब तक हमारी एक जर्नी रही है। तीन महीने पहले एक रिश्तेदार हमारे घर आए थे। मैंने अंकल के पैर छूए तो उन्होंने मेरे पापा से कहा ये तो अभी भी पैर छूता है। उन्हें लगा कि ये कुछ बन गया है तो अब पैर नहीं छूएगा। मेरे पापा का जवाब था, अभी भी छूता है का क्या मतलब? ये तो पुरानी चीज है। वो तो करना ही है। तो मैं बस ये कहूंगा कि आप चाहे जो बन जाए, विनम्रता साथ लेकर चलना होगा।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
फराह खान पर हिंदुस्तानी भाऊ ने दर्ज कराया केस:टीवी शो में होली को कहा था छपरियों का त्योहार, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
नरगिस फाखरी ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से की गुपचुप शादी!:वायरल हो रहीं तस्वीरों से मिला हिंट; उदय चोपड़ा को भी कर चुकी हैं डेट
फैमिली कोर्ट में पेश हुए उदित नारायण, कहा-समझौता नहीं करूंगा:वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी की मांगी इजाजत; पहली पत्नी रंजना झा ने किया है केस