April 2, 2025
आमिर सलमान का ईद सेलिब्रेशन:एक्टर ने गैलेक्सी की बालकनी से फैंस को वेव किया; दोनों बेटों के साथ दिखे मिस्टर परफेक्शनिस्ट

आमिर-सलमान का ईद सेलिब्रेशन:एक्टर ने गैलेक्सी की बालकनी से फैंस को वेव किया; दोनों बेटों के साथ दिखे मिस्टर परफेक्शनिस्ट

सोमवार को देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। बॉलीवुड के कई कलाकारों ने अलग-अलग तरह से ईद सेलिब्रेट की। इसी बीच सलमान और आमिर ने अपने पुराने सेलिब्रेशन ट्रेंड को फॉलो किया है। सलमान खान हर बार की तरह इस बार भी गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में आए। वहीं, आमिर खान बेटे जुनैद खान और आजाद खान के साथ नजर आए। इस दौरान तीनों ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था। आमिर खान के घर पर ईद के मौके पर उनकी दोनों एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव भी पहुंची। आमिर बालकनी में फिल्म अंदाज अपना अपना के निर्देशक राजकुमार संतोषी के साथ दिखाई दिए। फिल्म 25 अप्रैल को री-रिलीज होगी। मेकर्स ने हाल ही में कहा था, री-रिलीज के बाद सीक्वल के बारे में सोचेंगे। इस फिल्म में आमिर और सलमान साथ नजर आए थे। सलमान खान हर साल ईद के मौके पर पिता सलीम खान के साथ दिखाई देते हैं। लेकिन, इस बार वह बहन अर्पिता के बेटे आहिल और बेटी आयत के साथ बालकनी में नजर आए। सलमान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई थी जनवरी 2025, में सलमान ने अपने घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी। एक्टर ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी की सुरक्षा के लिए नए बुलेटप्रूफ ग्लास लगवाए थे। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से उनकी और यहां तक कि उनके परिवार के लोगों की जान को लगातार खतरा होने के चलते यह कदम उठाया गया था। जिस बालकनी से सलमान अपने फैंस को हाथ हिलाते हैं, वह अब पूरी तरह से बुलेटप्रूफ ग्लास से ढकी हुई है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.