January 18, 2025
आर माधवन ने ठुकराया पान मसाला का ऐड:करोड़ रुपए ऑफर हुए थे; एक्टर ने कहा ऐसा काम नहीं करूंगा, जिससे ऑडियंस को नुकसान हो

आर माधवन ने ठुकराया पान मसाला का ऐड:करोड़ रुपए ऑफर हुए थे; एक्टर ने कहा- ऐसा काम नहीं करूंगा, जिससे ऑडियंस को नुकसान हो

एक्टर आर माधवन ने हाल ही में एक पान मसाला ब्रांड का एंडोर्समेंट ठुकरा दिया है। इसके लिए एक्टर को बड़ी रकम की पेशकश भी कई थी। हालांकि दर्शकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए एक्टर ने इस प्रपोजल को ठुकरा दिया। एक्टर का कहना है कि वे ऐसे किसी भी ब्रांड का एंडोर्समेंट नहीं करना चाहते हैं, जिससे ऑडियंस को नुकसान हो। सूत्रों के मुताबिक, एक बड़ी पान मसाला कंपनी अपने ब्रांड की पहुंच बढ़ाने की फिराक में थी। अब माधवन के मना करने के बाद कंपनी ब्रांड के लिए नए चेहरे की तलाश में है। पान मसाला प्रमोट करने वाले एक्टर्स पर भड़के थे जॉन अब्राहम
कुछ समय पहले जॉन अब्राहम ने उन साथी एक्टर्स पर निशाना साधा था जो एक तरफ फिटनेस की बात करते हैं और दूसरी तरफ पान मसाला का ऐड करते हैं। जॉन ने कहा था कि वे कभी भी पान मसाला ब्रांड का एंडोर्समेंट नहीं करेंगे। वह अपने फैंस के लिए रोल मॉडल बनना चाहते हैं। वे जनता के सामने नकली इमेज बनाने में भरोसा नहीं करते। पान मसाला को प्रमोट करने पर ट्रोल हुए थे अक्षय, अजय और शाहरुख खान
कुछ समय पहले एक्टर अजय देवगन, शाहरुख खान और अक्षय कुमार पान मसाला और गुटखा ब्रांड का प्रचार करने को लेकर निशाने पर आ गए थे। इसके बाद अक्षय ने अनाउंसमेंट की थी कि वे इस तरह के प्रमोशन में पार्टिसिपेट नहीं करेंगे। उन्होंने फैंस से माफी भी मांगी थी। अक्षय ने आगे कहा था, ‘मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। बीते कुछ दिनों में आप के रिस्पॉन्स ने मुझे झकझोर दिया। मैं तंबाकू का समर्थन नहीं करता। आप सभी ने जिस तरह पान मसाला ब्रांड के साथ मेरे जुड़ाव पर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.