फिल्म ‘पद्मावत’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘वार’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकीं अनुप्रिया गोयनका ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान उनके को-स्टार्स ने कई बार ऐसा बर्ताव किया, जिससे उन्हें असहज महसूस हुआ। को-स्टार की एक्साइटमेंट से हुई असहज यूट्यूबर सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में अनुप्रिया ने कहा, ‘ऐसा दो बार हुआ। पहली बार मैं नहीं कहूंगी कि वह व्यक्ति मुझे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन एक अजीब सा एक्साइटमेंट था, जो नहीं होना चाहिए। मुझे साफ दिख रहा था कि वह उत्साहित हो रहा है, जिससे मुझे अजीब महसूस हुआ और असहजता हुई। यह घटना एक किसिंग सीन के दौरान हुई थी।’ शूटिंग के दौरान को-स्टार ने की गलत हरकत अनुप्रिया ने आगे बताया कि एक और सीन में जब वह ठीक से कंफर्टेबल नहीं थीं, तब उनके को-स्टार ने उन्हें इस तरह पकड़ लिया, जो जरूरी नहीं था। ‘मैंने सोचा था कि एक मर्द होने के नाते उन्हें समझ होना चाहिए कि ऐसे सीन में कमर पर हाथ रखना आसान होता है। लेकिन उन्होंने मेरे बट के पास हाथ रख दिया, जो सही नहीं था। वह आराम से कमर पर हाथ रख सकते थे।’ खुद समझाकर ठीक कराया सीन उन्होंने कहा कि यह अनुभव काफी असहज करने वाला था। ‘बाद में मैंने खुद उनके हाथ ऊपर किए और कहा कि यहां रखिए, नीचे नहीं। उस वक्त मैं उनसे सवाल नहीं कर सकी कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, क्योंकि वह इसे गलती बता सकते थे। लेकिन मैंने साफ कहा कि अगले टेक में ऐसा न करें। इसके बाद उन्होंने वैसा ही किया।’ सेट पर इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर जरूरी अनुप्रिया ने यह भी कहा, ‘इंटीमेट सीन को भी बहुत सॉफ्ट तरीके से किया जा सकता है, लेकिन कई बार लोग बस आपके ऊपर झपट पड़ते हैं, और यह सहना बहुत मुश्किल हो जाता है।’ अनुप्रिया गोयनका ने ‘बॉबी जासूस’, ‘पाठशाला’, ‘सर’, ‘मेरा देश की धरती’ और ‘बर्लिन’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं, उन्होंने ‘सैक्रेड गेम्स’, ‘अभय’, ‘क्रिमिनल जस्टिस’, ‘असुर’ और ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ जैसे वेब शोज में भी काम किया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘टैबू तोड़ना था, इसलिए तीन दिन तक बिकिनी पहनी’:सीन से पहले नुसरत ने की इंटरनेशनल ट्रिप, कहा- इंडिया में खुलेआम घूमना मुमकिन नहीं
‘जो देशभक्त है, वो विलेन नहीं हो सकता’:’मैं हूं ना’ में अपने किरदार पर बोले सुनील शेट्टी- कहानी सुनते ही हां कर दिया था
‘द भूतनी’ की स्टारकास्ट ने खोले फिल्म के राज:मौनी रॉय बोलीं- संजय दत्त के साथ काम करना सपना पूरा होने जैसा