‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद:दोस्त श्वेताभ गंगवार का खुलासा- समय रैना टूटे, अन्य पैनलिस्ट भी दबाव में

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। होस्ट समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से सभी एपिसोड हटा दिए, लेकिन आलोचना अब भी जारी है। इस बीच, यूट्यूबर श्वेताभ गंगवार ने खुलासा किया कि समय इस पूरे मामले से बेहद डरे और मायूस हैं। अपने अब-डिलीट हो चुके वीडियो में श्वेताभ ने बताया कि उन्होंने हाल ही में समय से फोन पर बात की थी, और वह टूटे हुए और परेशान लगे। श्वेताभ ने कहा, ‘भाईसाहब, वो बुरी तरह टूट चुका है। जब विवाद शुरू हुआ था, तब भी मुझे उसमें पुराना समय दिखता था, लेकिन जब मैंने आखिरी बार उससे बात की, तो वह बहुत उदास, डिप्रेस और डरा हुआ लगा।’ उन्होंने यह भी बताया कि वह खुद सोशल मीडिया से दूर चले गए थे क्योंकि खुलकर समय का समर्थन नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मैं इमोशनली थक चुका था। अपने दोस्त को इस हालत में नहीं देख सकता था।’ अन्य पैनलिस्ट भी मुश्किल में
श्वेताभ ने बताया कि विवादित एपिसोड में शामिल अन्य पैनलिस्ट, जिनमें रणवीर अल्लाबादिया, अपूर्व मुखिजा और आशीष चंचलानी भी हैं, वे भी इस विवाद से परेशान हैं। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में यूट्यूबर रणवीर अल्लाबादिया के मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने समय रैना की कनाडा में की गई टिप्पणियों पर नाराजगी जताई। हालांकि, कोर्ट ने सीधे उनका नाम नहीं लिया, लेकिन कहा, ‘आजकल के युवा जरूरत से ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें सुप्रीम कोर्ट के अधिकार क्षेत्र का अंदाजा नहीं है।’ जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, ‘इन्हें लगता है कि हम पुरानी पीढ़ी के हैं। इनमें से एक कनाडा चला गया और वहां इस मामले पर बात की। इन्हें यह भी नहीं पता कि इस कोर्ट का अधिकार क्षेत्र क्या है। हम कुछ नहीं कर रहे क्योंकि ये युवा हैं, हम समझते हैं।’ इस पर रणवीर अल्लाबादिया के वकील ने साफ किया कि उनके मुवक्किल का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। लंदन शो में समय रैना का मजाकिया अंदाज
कनाडा के एडमंटन में हुए अपने शो में समय रैना ने इस विवाद को मजाक में लिया और कहा कि उनके टिकट की बिक्री से उनके वकीलों की फीस निकल रही है। एक दर्शक ने फेसबुक पर लिखा कि भले ही समय तनाव में लग रहे थे, लेकिन उन्होंने शो के दौरान हंसी-मजाक बनाए रखा। शो के दौरान उन्होंने मजाक में कहा, ‘ऐसे मोमेंट्स पर जहां मैं कुछ बहुत मजेदार बोल सकता था, बस बीयर बाइसेप्स (रणवीर अल्लाबादिया) को याद कर लो।’ शो के अंत में उन्होंने अपने नाम पर खेलते हुए कहा, ‘शायद इस समय (Time) मेरा समय (Samay) खराब चल रहा है, लेकिन याद रखना – मैं ही समय हूं।’ सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर के पॉडकास्ट को फिर से शुरू करने की इजाजत दी
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाबादिया के पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ पर लगी रोक हटा दी, लेकिन शर्त रखी कि वे मर्यादा और नैतिकता का पालन करें। कोर्ट ने कहा कि इस शो के जरिए करीब 280 लोग अपनी आजीविका चला रहे हैं, इसलिए इसके टेलीकास्ट पर लगी रोक हटाई जा रही है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर