साल 2010 में फिल्म इश्किया रिलीज हुई थी। इस फिल्म के जरिए अरशद वारसी, विद्या बालन और नसीरुद्दीन शाह को अलग पहचान मिली थी। हालांकि, पंकज त्रिपाठी, इरफान खान, लारा दत्ता और प्रीति जिंटा इस फिल्म के लिए पहली पसंद थे। अपने हालिया इंटरव्यू में फिल्म निर्माता अभिषेक चौबे ने बताया कि सभी ने मना कर दिया था, जिस कारण स्टारकास्ट बदलनी पड़ी थी। मैशेबल इंडिया से बातचीत में डायरेक्टर अभिषेक चौबे ने कहा, ‘फिल्म इश्किया के लिए पहले पंकज त्रिपाठी, इरफान खान, लारा दत्ता और प्रीति जिंटा को कास्ट किया गया था। फिल्म में बब्बन के रोल में अरशद वारसी से पहले इरफान खान थे, लेकिन जब मैंने उन्हें स्क्रिप्ट का नया वर्जन सुनाया तो उन्हें लगा कि कहानी में उनके लायक कुछ नहीं है। मुझे तभी पहली बार लग गया था कि वो मेरी फिल्म नहीं करेंगे। जब स्क्रिप्ट पर बेहतरीन काम हो रहा था, तो पर्दे के पीछे काफी कुछ बुरा हो रहा था।’ अभिषेक ने कहा, इरफान के साथ ही जब दूसरे स्टार्स ने भी फिल्म को करने से मना कर दिया था, तब हमने कई स्टार्स पर विचार किया। इसके बाद हमने विद्या को अप्रोच किया। उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी और तुरंत हां कर दिया। जबकि नसीरुद्दीन शाह हैरानी के साथ पूछा था कि क्या आप मुझे सच में कास्ट करना चाहते हैं? मैंने फिल्मों में रोमांस नहीं किया है। ऐसी करते-करते फिर आखिरकार अरशद वारसी भी टीम में शामिल हो गए।’ इरफान खान से नाराज हो गए थे विशाल भारद्वाज लल्लनटॉप के साथ बातचीत में विशाल भारद्वाज ने कहा था, ‘हमने इश्किया में एक बड़ी एक्ट्रेस को कास्ट नहीं किया था, क्योंकि वो इरफान खान के साथ काम नहीं करना चाहती थी, क्योंकि उस समय तक वह एक सफल एक्टर नहीं बने थे। इस वजह से मैं इरफान से काफी नाराज हो गया था। 2-3 साल तक मैंने उनसे बात नहीं की थी। यहां तक मैं उनका फोन नहीं उठाता था।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
ओजेम्पिक से वजन घटाने वाले दावे पर करण की सफाई:कहा- ये सुनकर थक गया हूं, आप मेरी सच्चाई नहीं जानते, खुद को देखकर घिन आती है
पाकिस्तानी कालाकारों ने की ऑपरेशन सिंदूर की निंदा:हानिया आमिर बोलीं- ये शर्मनाक, पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने वाले फवाद खान ने लगाया पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा
दोस्ताना 2 से निकाले गए कार्तिक आर्यन:करण जौहर से मतभेद होने पर रुक गई थी फिल्म, विक्रांत मैसी कर सकते हैं रिप्लेस