फिल्म स्टार आमिर खान ने अर्जुन अवॉर्डी कृपाशंकर पटेल को देखते ही उनके पैर छुए। पटेल ने उन्हें रोका पर वे नहीं माने। फिर गले लगाकर कहा कि आपसे मिलता हूं तो मुझे एनर्जी मिलती है। इसके बाद पटेल ने आमिर को अर्जुन अवॉर्ड लेकर इंदौर लौटने का एक किस्सा भी सुनाया। यह सुनकर आमिर जोर-जोर से हंसने लगे। दरअसल, कृपाशंकर पटेल मुंबई में आमिर खान के घर पहुंचे थे। एक्टर ने रेलवे के सभी पहलवानों का अपने घर पहुंचने पर स्वागत और सम्मान किया। 2 घंटे तक चली इस मुलाकात में भारत की कुश्ती को लेकर कई पहलुओं पर चर्चा हुई। वो किस्सा, जो कृपाशंकर पटेल ने सुनाया मुझे सन 2000 में जब कुश्ती के लिए अर्जुन अवॉर्ड मिला तो मैं दिल्ली से इंदौर लौट रहा था। निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में मेरे सामने कुछ लोग बैठे पेपर पढ़ रहे थे। उसमें मेरा फोटो देखकर बोले देखो अपने इंदौर के पहलवान को अर्जुन अवॉर्ड मिला है। लेकिन वे मुझे पहचान नहीं पाए। कुछ देर बाद उज्जैन से पहले नागदा रेलवे स्टेशन आया। वहां मेरे स्वागत के लिए 200 लोग स्टेशन पर ढोल-ढमाका और हारफूल लेकर आ गए। वे नारे लगा रहे थे, कृपाशंकर पटेल जिंदाबाद। यह सुनकर मैं कोच के गेट पर आ गया। लेकिन स्वागत करने वाले भी मुझे पहचान नहीं पाए। काफी देर बाद एक पहलवान ने मुझे पहचाना। और इसके बाद मुझे कंधे पर उठा लिया। यह देखकर मेरे साथ कोच में आ रहे लोग भी आश्चर्य में पड़ गए कि ये पूरे रास्ते हमारे साथ आए पर हम इन्हें पहचान ही नहीं पाए। यह सुनकर आमिर जोर-जोर से हंसने लगे। 4 तस्वीरों में देखिए आमिर के पैर छूने से गले लगाने तक का घटनाक्रम आमिर ने कृपाशंकर से ही सीखी थी कुश्ती
कृपाशंकर पटेल को आमिर कुश्ती में अपना गुरु मानते हैं। कृपाशंकर ने उन्हें दंगल मूवी के लिए कुश्ती सिखाई थी। दंगल की शूटिंग के दौरान वे कुश्ती का अभ्यास किया करते थे। आमिर ने अपने गुरु से कहा कि आप से मिलते ही, मुझे एनर्जी महसूस होने लगती है। पटेल ने इस दौरान इंदौर के पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय से भी बात कराई। आमिर ने आकाश को अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवानों की कुश्ती स्पर्धा के लिए बधाई भी दी। आकाश ने आमिर को इंदौर आने का न्योता भी दिया। रेलवे की ने आयोजित कुश्ती का निमंत्रण भी दिया
पटेल ने बताया कि आमिर से भारतीय रेलवे कुश्ती दल के करीब 80 स्टार पहलवानों ने उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान उन्हें फिल्म दंगल में बेहतरीन कुश्ती दृश्यों और बेमिसाल सफलता के लिए भारतीय रेलवे कुश्ती दल प्रबंधक राकेश दुबे के नेतृत्व में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त सुजीत मान, अर्जुन अवॉर्डी शौकेंद्र तोमर, सुरेंद्र कादयान सहित कोच और पहलवानों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
गोल्ड स्मगलिंग केस, कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को जमानत नहीं:सुनवाई टली; कल दोस्त अरेस्ट हुआ, पिता की भी जांच शुरू
इमरान खान 10 साल बाद इंडस्ट्री में कमबैक करेंगे:आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म हैप्पी पटेल; भूमि पेडनेकर होंगी लीड एक्ट्रेस
मूवी रिव्यू- द डिप्लोमैट:भारतीय कूटनीति, इंसानियत और एक साहसी मिशन की रोमांचक दास्तान, जॉन अब्राहम का अब तक का सबसे अलग और गंभीर किरदार