फिल्म ‘एक्सक्यूज मी’ में नजर आ चुके एक्टर साहिल खान ने दूसरी बार शादी कर ली है। उन्होंने खुद से 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड मिलेना एल्कजेंड्रा से वैलेंटाइन्स डे के मौके पर दुबई के बुर्ज खलीफा में ग्रैंड वेडिंग की, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं। साहिल खान ने अपने इंस्टाग्राम पर इस ग्रैंड वेडिंग की कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर कीं। इसमें से एक वीडियो में उनकी दुल्हन मिलेना केक के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा ‘फाइनली शादी हो गई। बधाइयों और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। सभी चाहने वालों को वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं। सभी को जीवन में प्यार, खुशी और सफलता मिले।’ साहिल खान की दूसरी पत्नी कौन? साहिल खान की उम्र 48 साल है। जबकि मिलेना 22 साल की हैं। ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बातचीत के दौरान साहिल ने कहा था कि मिलेना दिमाग से तेज हैं। साथ ही वह सेंसिटिव भी हैं। क्योंकि काफी छोटी हैं। हमारी उम्र में बहुत अंतर है। लेकिन वह दूसरी 21 साल की लड़कियों की तरह नहीं। बल्कि मेंटली बहुत मैच्योर हैं।’ साहिल खान की पहली पत्नी साहिल खान ने सबसे पहले ईरानी एक्ट्रेस नेगर खान से 2004 में शादी की थी। लेकिन दोनों की शादी एक साल से भी कम समय तक चली और 2005 में दोनों का तलाक हो गया था। बॉलीवुड में नहीं चला साहिल का सिक्का स्टाइल और एक्यूजमी जैसी फिल्मों से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले साहिल खान को कभी इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल नहीं हो सका। साहिल डबल क्लास, ये है जिंदगी और अलादीन जैसी फिल्मों में ही नजर आए। लेकिन इनमें से ज्यादातर फिल्में फ्लॉप साबित हुईं। फ्लॉप करियर के बावजूद साहिल की तगड़ी फैन फॉलोविंग है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
शादी के डेढ़ साल के बाद ओमपुरी से टूटा रिश्ता:सीमा कपूर बोलीं- अपमानित हुई, तलाकशुदा स्त्री को लोग भोग की वस्तु समझते हैं
सॉन्ग बैन कॉन्ट्रोवर्सी से ट्रेंडिंग में हरियाणवी सिंगर:बिलबोर्ड की टॉप-20 में शामिल हुए 3 गाने, इनमें हरियाणा सरकार का बैन किया खटोला-2 भी
मॉक टेस्ट के दौरान हुई थी ईशा-अविनाश की पहली मुलाकात:बोले- तब ज्यादा ध्यान नहीं दिया था, फिर बिग बॉस 18 से बॉन्ड बना