बॉलीवुड कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दिनों तलाक की खबरों के चलते सुर्खियों में हैं। हालांकि कपल ने अब साथ में पब्लिक अपीयरेंस देकर इन खबरों पर विराम लगा दिया है। कपल हाल ही में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर भुजंग पाई की बेटी श्वेता पाई की शादी का हिस्सा बने थे, जहां से उनकी फैमिली फोटोज सामने आई हैं। सामने आईं तस्वीरों में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन न्यूलीवेड कपल के साथ फैमिली फोटो क्लिक करवाते नजर आए हैं। साथ ही कपल ने डॉक्टर भुजंग पाई और उनकी पत्नी के साथ भी पोज दिए हैं। ऐश्वर्या राय इस वेडिंग सेरेमनी में ब्लैक और मैटेलिक फ्लोर लेंथ अनारकली सूट पहनकर शामिल हुई थीं, जबकि अभिषेक बच्चन ने नेवी ब्लू जोधपुर सूट पहन रखा था। देखिए शादी में ली गईं कपल की तस्वीरें- ऐश्वर्या और अभिषेक के अलावा भी इस शादी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की है। इनमें विद्या बालन, ऋतिक रोशन, सबा आजाद, आदित्य रॉय कपूर भी शामिल हैं। क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर भी इस शादी में पहुंचे थे। अभिषेक बच्चन के साथ सेल्फी लेती नजर आईं ऐश्वर्या शादी की तस्वीरों के अलावा भी ऐश्वर्या अभिषेक की कुछ तस्वीरें सुर्खियों में हैं। फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन द्वारा शेयर की गईं तस्वीरों में ऐश्वर्या क्यूट अंदाज में अभिषेक बच्चन और मां वृंदा के साथ सेल्फी लेती नजर आई थीं। तस्वीरें शेयर कर अनु रंजन ने लिखा था, ढेर सारा प्यार। आराध्या की बर्थडे पार्टी का वीडियो सामने आने से लगा था तलाक की खबरों पर विराम बताते चलें कि कुछ समय पहले ही ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या का 13वां जन्मदिन मनाया था। उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें अभिषेक बच्चन या बच्चन परिवार का कोई सदस्य नजर नहीं आया था। इसके बाद से तलाक की खबरों ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया था। कुछ समय पहले ही आराध्या के बर्थडे ऑर्गेनाइजर्स ने एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें अभिषेक बच्चन भी नजर आए हैं। तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद से ही तलाक की खबरों पर विराम लगना शुरू हो गया था। कैसे तलाक की खबरों ने पकड़ा तूल? जुलाई में अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ अनंत-राधिका की शादी में शामिल हुए थे। रेड कार्पेट पर अभिषेक का पूरा परिवार मौजूद था, हालांकि उस समय ऐश्वर्या और बेटी आराध्या उनके साथ नहीं थीं। अभिषेक के पहुंचने के कुछ समय बाद ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर बेटी के साथ पहुंची और पैपराजी को पोज दिए। दोनों ने शादी में अलग-अलग एंट्री ली और पूरी शादी में दोनों साथ नहीं दिखे। इसके बाद ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ वैकेशन पर भी गई थीं, तब भी उनके साथ अभिषेक मौजूद नहीं थे। इसके बाद से ही दोनों के तलाक की अफवाहें सामने आ रही हैं। अमिताभ बच्चन ने अफवाहों पर जताई थी नाराजगी कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए पारिवारिक मुद्दे उछाले जाने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने ब्लॉग में लिखा था- मैं अपने परिवार के बारे में सार्वजनिक रूप से बहुत कम बात करता हूं, क्योंकि मुझे सीमाओं का सम्मान करना और दूरी बनाए रखना जरूरी लगता है। लेकिन आजकल अफवाहें बिना सत्य जाने ही बनाई जाती हैं। इतना ही नहीं, फिर उसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया जाता है। अटकलें सिर्फ अटकलें होती हैं, जो बिना पुष्टि के होती हैं। पुष्टि करने का काम वे लोग करते हैं, जो अपने काम और प्रोफेशन को सही साबित करना चाहते हैं। मैं उनके इस प्रोफेशन में होने की इच्छा को चुनौती नहीं दूंगा और उनके समाज की सेवा करने के प्रयास की सराहना करूंगा।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
बागी 4 से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी मिस यूनिवर्स हरनाज संधू:संजय दत्त, टाइगर श्रॉफ और सोनम बाजवा के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन, ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई
शाकाहारी बनने वाली बात पर भड़कीं साई पल्लवी:बोलीं- कानूनी कार्रवाई करूंगी; ‘रामायण’ के लिए मांस छोड़ने की खबर थी
पुष्पा-2 ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ कमाए:6 दिन में इतनी कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म; एक्सपर्ट बोले- दंगल को पीछे छोड़ देगी