दीया मिर्जा ने फिल्म रहना है तेरे दिल में (2001) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इससे दीया को काफी फेम मिला। इतना ही नहीं, उनकी तुलना ऐश्वर्या राय से भी होने लगी थी। अब हाल ही में दीया ने इस तुलना पर अपना रिएक्शन दिया है। जूम से बातचीत में दीया मिर्जा ने कहा, ‘जब मैंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, तब अक्सर मेरी तुलना ब्यूटी क्वीन के साथ की जाती थी, खासकर ऐश्वर्या राय के साथ। उस समय मेरी उम्र सिर्फ 19 साल थी और ऐसी तुलना मेरे लिए किसी तारीफ से कम नहीं थी। लेकिन कभी-कभी यह बहुत खतरनाक भी साबित हो जाती थी।’ दीया की मानें तो ऐश्वर्या राय से तुलना के बाद उनसे भी कुछ उम्मीदें लगाई गई थीं, जैसे वह भी उनकी तरह ही खूबसूरत बनें। दीया ने कहा, ‘अपने करियर के पहले तीन-चार सालों तक मैंने खुद को वैसे ही ढालना चाहा, जैसा लोग चाहते थे। जैसे मैंने अपनी फिल्मों में सिर्फ हल्के रंग के लेंस ही पहने। यह बेहद बेकार था, क्योंकि मैं उनकी सुंदरता के हिसाब से ढलने की पूरी कोशिश कर रही थी। यह अजीब भी था, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी टाइटल जीतने के बावजूद मैं जो थी, उसमें कंफर्टेबल नहीं थी।’ हालांकि, दीया को जल्द ही यह समझ में आ गया कि खूबसूरत दिखने के लिए गोरी आंखें और गोरी त्वचा की जरूरत नहीं है। बल्कि, आप जैसे हो, वैसे भी खूबसूरत दिख सकते हो। बता दें, दीया मिर्जा 24 साल से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। हाल ही में दीया फिल्म नादानियां में नजर आई हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
पाकिस्तानी क्रिटिक पर भड़के इब्राहिम अली खान:बोले- अगर मिल गया तो सूरत बिगाड़ दूंगा, सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट हो रहा है वायरल
आमिर की गर्लफेंड गौरी और एक्स वाइफ दिखीं साथ में:एक महीने पहले इरफान पठान के वेडिंग एनिवर्सरी पहुंची थीं साथ, अब वीडियो वायरल
तमन्ना-विजय की होली पार्टी में अलग-अलग एंट्री:रवीना टंडन की पार्टी में दूर-दूर दिखे, ब्रेकअप की अटकलें तेज