December 17, 2024
कटरीना कैफ अपनी सास के साथ पहुंचीं शिर्डी:साईं बाबा के दरबार में टेका माथा; एक्ट्रेस का सादगी भरा अंदाज देख फैंस बोले परफेक्ट बहू

कटरीना कैफ अपनी सास के साथ पहुंचीं शिर्डी:साईं बाबा के दरबार में टेका माथा; एक्ट्रेस का सादगी भरा अंदाज देख फैंस बोले- परफेक्ट बहू

कटरीना कैफ सोमवार को अपनी सास वीना कौशल के साथ शिर्डी स्थित साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचीं। इस दौरान उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसमें कटरीना हाथ जोड़कर भक्ति में लीन नजर आ रही हैं। फैंस भी एक्ट्रेस के सादगी भरे अंदाज को देखकर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कटरीना कैफ ने इस दौरान सफेद रंग का सूट पहना हुआ था। सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें कटरीना को हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने साईं बाबा की तस्वीर के सामने भी सिर झुकाया। इस मौके पर एक्ट्रेस के साथ उनकी सास वीना कौशल भी नजर आईं। फैंस ने की एक्ट्रेस की तारीफ
कटरीना और उनकी सास वीना के मंदिर के अंदर के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। फैंस भी एक्ट्रेस के विनम्र स्वभाव की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही उन्हें परफेक्ट बहू बताया गया। कटरीना-विक्की की शादी को तीन साल पूरे
बता दें, 9 दिसंबर को कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को तीन साल पूरे हो गए हैं। इस बार एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए दोनों राजस्थान गए थे, जहां की तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘जंगल में बिताए 48 घंटे।’ ‘जी ले जरा’ में जल्द आएंगी नजर
कटरीना कैफ श्रीराम राघवन की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में विजय सेतुपति के साथ दिखाई दी थीं। वहीं, अब वह जल्द ही फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ लीड रोल में प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। फिल्म जी ले जरा की अनाउंसमेंट 2021 में की गई थी। ये 3 लड़कियों की रोड ट्रिप की कहानी होने वाली है, जिसे फरहान अख्तर डायरेक्ट करेंगे। फिल्म को जोया अख्तर ने लिखा है। इसके प्रोड्यूसर्स में रीमा कागती, जोया अख्तर, रितेश सिधवाना और फरहान अख्तर शामिल हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.