‘कभी कभी’ में अमिताभ ने पहने थे खुद के कपड़े:कहा- अब तक भी वापस नहीं मिले; KBC 16 के सेट पर शेयर किया किस्सा

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के लेटेस्ट एपिसोड में फिल्म कभी कभी से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया। एक्टर ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म में अपने खुद के कपड़े पहने थे, और आज तक भी उन्हें वो कपड़े वापस नहीं मिले। दो फिल्मों का शूट एक साथ किया- अमिताभ अमिताभ ने बताया कि वह एक साथ दो बिल्कुल अलग प्रोजेक्ट्स में काम रहे थे। फिल्म दीवार जो एक इंटेंस, एक्शन मूवी थी और फिल्म कभी कभी रोमांस और म्यूजिक बेस्ड फिल्म थी। दीवार की शूटिंग पूरी करने के दो दिन बाद एक्टर को फिल्म कभी कभी की शूटिंग के लिए कश्मीर जाना पड़ा था। ‘डायरेक्टर को लगा था किरदारों को हैंडल नहीं कर पाउंगा’ अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि फिल्म कभी कभी के डायरेक्टर यश चोपड़ा को इस बात की चिंता थी कि मैं इन दो बिल्कुल अलग किरदारों को एक साथ हैंडल कर पाउंगा या नहीं? फिल्म में पहने थे खुद के कपड़े- अमिताभ अमिताभ ने कहा- ‘इस फिल्म में मैंने जितने भी कपड़े पहने थे, वो मेरे खुद के थे। मैंने ऐसे ही यश चोपड़ा से पूछ लिया था कि भाई साहब कपड़े क्या होंगे, अब तक कुछ आया नहीं है, और दो दिन के अंदर कश्मीर जाना है। तो वो बोले कि अपने घर से पहनकर आ जाना जो भी हो, सब बढ़िया है। एक्टर ने कहा, जो भी कपड़े आपने देखे हैं ना उस फिल्म में, वो सब हमारे अपने हैं। और एक बात बताएं वो लोग बुरा मान जाएंगे, लोकिन अभी तक मेरे पास वो कपड़े वापस नहीं आए हैं।’ दोनों फिल्मों को यश चोपड़ा ने किया था डायरेक्ट दीवार और कभी कभी दोनों ही फिल्मों के डायरेक्टर यश चोपड़ा हैं। दोनों फिल्मों में उन्होंने अमिताभ बच्चन को कास्ट किया था। एक्टर ने दोनों ही फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में कई कलाकार नजर आए थे दीवार फिल्म साल 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद फिल्म कभी कभी साल 1976 में रिलीज हुई थी। दोनों फिल्म ही बॉक्स-ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ वहीदा रहमान, शशि कपूर, ऋषि कपूर और नीतू सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म अपने सदाबहार साउंड ट्रैक के लिए फेमस हुई थी फिल्म कभी कभी अपने सदाबहार साउंड ट्रैक के लिए फेमस हुई थी, फिल्म में कभी-कभी मेरे दिल में, मैं पल दो पल का शायर हूं और तेरे चेहरे से, जैसे फेमस ट्रैक शामिल थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर