करण जौहर का एक्टर्स को ज्यादा फीस देने से इनकार:कहा- क्या 40 करोड़ रुपए फीस लेकर एक्टर 120 करोड़ के कलेक्शन की गारंटी दे सकता है

फिल्म के लीड एक्टर्स की बढ़ी हुई फीस का मुद्दा इन दिनों सुर्खियों में है। इसी बीच खबर है कि फिल्ममेकर जोया अख्तर ने करण जौहर को एक्टर्स की फीस में कटौती करने की सलाह दी है। इस पर करण ने कहा है कि अब वो किसी भी एक्टर को तब तक मुंहमांगी फीस नहीं देंगे, जब तक वो फिल्म हिट होने की गारंटी न दे। द हॉलीवुड रिपोर्ट मीडिया के राउंड द टेबल डिस्कशन पर करण जौहर, जोया अख्तर समेत कई फिल्ममेकर्स ने एक्टर्स की बढ़ी हुई फीस पर चर्चा की। इस दौरान, जोया अख्तर ने करण जौहर से कहा था, करण आपको स्टार्स को बड़ा अमाउंट देना बंद करना होगा। इस पर करण जौहर ने कहा, मैं अब इतनी फीस नहीं देता। अब हाथ जोड़ लेता हूं और बाय बाय कह देता हूं। मैं उनसे पूछता हूं कि आपकी आखिरी कुछ फिल्में कौन सी थीं। आपकी फिल्मों ने कितने रुपए की ओपनिंग की थी। आप किस हक से मुझसे इतनी फीस मांग रहे हैं। मैंने अभी एक छोटी फिल्म प्रोड्यूस की है किल। मैंने उस फिल्म में पैसे लगाए हैं, क्योंकि वो हाई कॉन्सेप्ट फिल्म थी, जिसमें नए चेहरे थे। जब मैं स्टार्स के पास गया, हर स्टार ने मुझसे उतनी ही फीस मांगी, जितना बजट था। मैंने हर किसी से यही कहा कि मैं आपको इतनी फीस कैसे दे सकता हूं, जब फिल्म का बजट ही 40 करोड़ रुपए है, आप मुझसे 40 करोड़ मांग रहे हैं। क्या आप गारंटी दे सकते हैं कि फिल्म 120 करोड़ कमाएगी। तो फाइनली मैंने नए लड़के लिए और वो आउटसाइडर हैं। करण ने बातचीत में ये भी कहा है कि बड़े स्टार्स के इनकार के बाद उन्होंने न्यूकमर लक्ष्य लालवानी को फिल्म में कास्ट किया था, जो एक आउटसाइडर हैं। करण ने कहा, मैं इस बात को एड्रेस करना चाहता हूं कि मैंने आउटसाइडर को फिल्म में लिया, लेकिन मुझे इसके लिए किसी की तारीफ नहीं मिली। बताते चलें कि करण जौहर पर बीते कई सालों से नेपोटिज्म के आरोप लगते आए हैं। कंगना रनोट ने भी करण पर आरोप लगाया है कि वो अपनी फिल्मों में आउटसाइडर्स को नहीं सिर्फ स्टारकिड्स को लेते हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर