ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के रिलीज हुए आज 25 साल हो गए हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया पर 27 साल पुराने अपने नोट्स शेयर किए हैं, जिसे उन्होंने फिल्म के लिए तैयारी करते वक्त लिखे थे। शेयर किए गए पोस्ट में ऋतिक रोशन ने लिखा- मेरे 27 साल पहले के नोट्स। मुझे एक्टर के तौर पर पहली फिल्म के लिए तैयारी करते समय जो घबराहट महसूस हो रही थी वह मुझे अब भी होती है। जब भी मैं किसी नई फिल्म की शूटिंग शुरू करता हूं। इन नोट्स को देखकर मुझे महसूस होता है कि इन 25 सालों में कुछ भी नहीं बदला। ये अच्छा है या बुरा, मुझे नहीं पता, पर यही सच है। ऋतिक ने कहा- इस सफर में बहुत कुछ ऐसा है जिसके लिए आभारी हूं। अभी बहुत कुछ करना बाकी है। आज ‘कहो ना प्यार है’ के 25 साल पूरे हो रहे हैं। मैं सिर्फ इन पुराने नोट्स को दिखाना चाहता हूं। इन नोट्स से जो एक बात मुझे राहत देती है वह है लचीलापन। वह दिन कभी नहीं आया या शायद आया, लेकिन मैं उसे मिस कर गया, क्योंकि मैं सिर्फ तैयारी में व्यस्त था। ऋतिक रोशन ने नोट के एक हिस्से में लिखा था- एक जिंदगी, एक मौका, इसे बर्बाद मत करो, छोटी-छोटी असफलताओं की परवाह मत करो… बस चलते रहो, टूटो मत। इसमें यह भी लिखा था- इसे वैसे करो, जैसा तुम चाहते हो। क्योंकि यही सबसे अच्छा तरीका है। एक दिन, बस विश्वास करो। छाती को चौड़ा करने के लिए बहुत सारे बाइसेप्स की भी जरूरत है। बिना हकलाए बोलने की आदत डालें। अब ऐसा नहीं होता, यह सब दिमाग में है। अपनी अंतरात्मा पर भरोसा रखें, वे आपको निराश नहीं करेंगे। बता दें कि ‘कहो ना प्यार है’ आज के ही दिन 14 जनवरी 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के जरिए ऋतिक रोशन के साथ अमीषा पटेल ने भी डेब्यू किया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को जबर्दस्त सफलता हासिल हुई थी। फिल्म के गाने और ऋतिक रोशन का डांस उस समय लोगों के दिल और दिमाग दोनों पर ही छा गए थे। अवॉर्ड्स के मामले में भी फिल्म ने विश्व रिकॉर्ड बना डाला था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
जयदीप अहलावत के पिता का निधन:होम टाउन हरियाणा के लिए निकले एक्टर,अंतिम संस्कार वहीं होगा
‘जिया धड़क-धड़क जाए’ गाना करते वक्त काफी नर्वस थीं:’कलयुग’ एक्ट्रेस स्माइली सूरी बोलीं- कबूतरों के अपने मिजाज होते हैं, उनके साथ शूटिंग आसान नहीं
अस्पताल पहुंचने तक जिंदा थीं प्रत्युषा बनर्जी:एक्स बॉयफ्रेंड राहुल बोले- 5-10 मिनट जल्दी पहुंचते तो जिंदा होती, काम्या पंजाबी ने उसका फायदा उठाया