अक्षय कुमार गुरुवार को दिल्ली में केसरी चैप्टर 2 द जलियांवाला बाग हत्याकांड के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ अनन्या पांडे, आर माधवन और करण जौहर नजर आए। इवेंट में अक्षय ने टीजर में अपशब्द बोलने पर बात की। अक्षय ने कहा- मैंने कुछ गलत नहीं कहा अक्षय ने कहा, ‘हां मैंने वो शब्द इस्तेमाल किया। लेकिन कमाल की बात यह है कि आपने इसमें केवल शब्द को देखा, यह नहीं देखा कि आप अभी भी गुलाम हैं, वो आपके लिए कोई बड़ी गाली नहीं थी? मुझे लगता है उससे बड़ी गाली नहीं हो सकती। मुझे खुशी होती अगर आपने कहा होता कि उन्होंने उस अपशब्द के बारे में बात करने की जगह गुलाम शब्द का यूज किया। क्योंकि मेरे हिसाब से उस समय अगर उन्होंने बंदूक से गोली भी चलाई होती तो उसका कोई मतलब नहीं था।’ टीजर में गलत शब्दों का यूज किया फिल्म के केसरी चैप्टर 2 में जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में अक्षय एक वकील की भूमिका में हैं, जो एक ब्रिटिश जज की अध्यक्षता वाली अदालत में हैं। टीजर में जज उन्हें अदालत के अंदर कहते हुए दिखाई देते हैं, ‘मत भूलो कि तुम अभी भी ब्रिटिश साम्राज्य के गुलाम हो।’ इस पर अक्षय जवाब देते हुए अपशब्द का यूज करते नजर आ रहे हैं। उन शब्दों का इस्तेमाल हम इस खबर में नहीं कर सकते। फिल्म को हिट कराने के लिए यूज किए ऐसे शब्द केसरी चैप्टर 2 द जलियांवाला बाग हत्याकांड का टीजर 24 मार्च को रिलीज हुआ था। टीजर रिलीज होने के बाद से ही कई सवाल उठ रहे थे। कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म को हिट कराने के लिए अक्षय को इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल और प्रमोशन करना पड़ रहा है। अक्षय कुमार की हाल ही में आई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं की। एक्टर की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी बता दें, करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2019 की फिल्म केसरी का सीक्वल है। जिसमें सारागढ़ी की लड़ाई की घटनाओं को दिखाया गया था। करण जौहर, हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया और अदार पूनावाला द्वारा निर्मित इस फिल्म में अक्षय कुमार- सी. शंकरन नायर, आर. माधवन- नेविल मैककिनले और अनन्या पांडे- दिलरीत गिल की मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
पहलगाम आतंकी हमले पर भड़के डायरेक्टर अनिल शर्मा:बोले- नाम पूछकर हत्या करने का क्या मतलब है, दोनों धर्मों के बीच लड़ाई कराना चाहते हैं?
फलक नाज ने अविनाश सचदेव संग रिश्ते पर की बात:बोलीं- मुझसे बोला ब्रेक लेते हैं, फिर अचानक से मेरी कॉल्स उठाना बंद कर दिया
‘साउथ ऑडियंस कभी बॉलीवुड फिल्में नहीं देखती’:सलमान के इस बयान पर तेलुगु एक्टर नानी ने दिया जवाब, बोले- कैसे सुपरस्टार बन गए?