एआर. रहमान पर दिल्ली हाईकोर्ट ने 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया। उन पर गाना कॉपी करने का आरोप लगा है। यह मामला ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ के गीत ‘वीरा राजा वीरा’ से जुड़ा है। दिल्ली हाईकोर्ट के अनुसार, यह गीत प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक उस्ताद फैयाजुद्दीन और वसीफुद्दीन डागर के पिता और चाचा द्वारा रचित ‘शिवा स्तुति’ की कॉपी है। साथ ही कोर्ट ने निर्देश दिया है कि ये रकम कोर्ट के रजिस्ट्रार ऑफिस में जमा की जाए। जानें क्या है पूरा मामला टाइम्स नाऊ के मुताबिक, साल 2023 में पद्म श्री से सम्मानित भारतीय शास्त्रीय गायक फैयाज वसीफुद्दीन डागर ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। उन्होंने इसमें आरोप लगाया था कि फिल्म ‘पोन्नियन सेलवन 2’ का गीत ‘वीरा राजा वीरा’ उनके पिता नासिर फैयाजुद्दीन डागर और चाचा जहीरुद्दीन डागर द्वारा रचित ‘शिव स्तुति’ की नकल है। डागर ने अपनी याचिका में ए. आर. रहमान, प्रोडक्शन कंपनी मद्रास टॉकीज और अन्य संबंधित के खिलाफ शिकायत करते हुए इस गाने के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की थी। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने कहा, ‘वीरा राजा वीरा’ गाना ‘शिवा स्तुति’ से काफी मिलता-जुलता है। इसके चलते न्यायमूर्ति ने रहमान और मद्रास टॉकीज को गाने के क्रेडिट में सुधार करने के आदेश दिए हैं। साथ ही डागर परिवार को सम्मान देने की भी बात कही है। इतना ही नहीं रहमान को कोर्ट ने 2 करोड़ रुपए का जुर्माना और डागर परिवार को 2 लाख रुपए देने के भी निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि गाने में डागर परिवार को दिए गए क्रेडिट को सभी ओटीटी पर अपडेट किया जाएगा। इन आरोपों को रहमान ने बताया गलत एआर रहमान ने इन आरोपों को गलत करार दिया है। साथ ही मद्रास टॉकीज की टीम ने भी इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने तर्क देते हुए कहा है कि ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ का ‘वीरा राजा वीरा’ गाना नारायण पंडित आचार्य की 13वीं सदी की रचना से प्रेरित है। साल 2023 में रिलीज हुई थी पोन्नियिन सेल्वन 2 पोन्नियिन सेल्वन 2 साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा चियान विक्रम, जयम रवि और तृषा कृष्णन, प्रभु, शोभिता धुलिपाला, ऐश्वर्या लक्ष्मी और प्रकाश राज समेत वो सभी सितारे नजर आए थे। इसमें ऐश्वर्या ने PS2 में नंदिनी और मंदाकिनी की भूमिका निभाई थीं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
टीजर में आमिर खान को गुरु नानक देव दिखाया:टी-सीरीज के फर्जी चैनल से यूट्यूब पर अपलोड, पंजाब भाजपा नेता ने जताया विरोध, गिरफ्तारी की मांग
‘परिवार के लिए किसी को जान से मार सकता हूं’:लॉरेंस गैंग की धमकियां मिलने के बीच अभिनव शुक्ला ने दी खुली चेतावनी, रुबीना को भी मिली थीं धमकियां
पहलगाम आतंकी हमले पर व्लॉग अनाउंस कर ट्रोल हुए थे:शोएब इब्राहिम बोले- हमें क्यों मां-बहन की गालियां दी गईं, सबकी जिंदगियां तो नॉर्मल चल रही हैं