1919 में हुए जलियांवाला बाग कांड पर आधारित बॉलीवुड फिल्म केसरी-2 की स्टार कास्ट आज गोल्डन टेंपल माथा टेकने पहुंची। जिसमें बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आर माधवन शामिल थे। यह टीम शाम को जालियांवाला बाग में भी शहीदों को प्रणाम करने जाएगी। एक्टर कुर्ता पजामा में तो एक्ट्रेस ने केरी किया सलवार सूट गोल्डन टेंपल नतमस्तक होने पहुंची टीम में शामिल अक्षय कुमार पठानी कुर्ता सलवार में थे, जबकि आर माधवन ने सफेद संग का कुर्ता पजामा पहना था। वहीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे बेहद सुंदर सूट पहना था और दुपट्टे से सिर ढका था। धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म केसरी अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की आगामी कोर्टरूम ड्रामा के साथ विस्तार कर रही है। यह फिल्म जालियांवाला बाग कांड पर आधारित है। केसरी चैप्टर 2 शीर्षक वाली यह फिल्म सी शंकरन नायर की बायोपिक है। सभी की निगाहें करण सिंह त्यागी निर्देशित इस फिल्म पर टिकी हैं, जो 18 अप्रैल को रिलीज होगी। जलियांवाला बाग कांड पर आधारित केसरी-2 केसरी और केसरी चैप्टर 2 के बीच मुख्य अंतर उनके विषय में है। केसरी (2019) सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित एक युद्ध फिल्म है, जो 21 सिख सैनिकों और बड़ी संख्या में अफगान आदिवासियों के बीच की लड़ाई है। केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की कानूनी लड़ाई पर आधारित एक कोर्टरूम ड्रामा है। यह वकील सी. शंकरन नायर और न्याय के लिए उनकी लड़ाई पर केंद्रित है । अक्षय कुमार अभिनीत केसरी (2019) एक ब्लॉकबस्टर थी । इसने दुनिया भर में ₹207 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। इस फिल्म ने 2019 के दौरान घरेलू नेट पर सबसे तेज ₹100 करोड़ कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सैफ के घर मिले फिंगरप्रिंट्स आरोपी से नहीं हुए मैच:20 में से सिर्फ एक फिंगरप्रिंट शरीफुल का, मुंबई पुलिस की चार्जशीट में खुलासा
प्लास्टिक सर्जरी के आरोपों पर राधिका मदान का जवाब:कहा- AI का यूज करके भी सिर्फ इतनी ही आइब्रो उठाई; मौनी रॉय से हुई थी तुलना
उर्वशी रौतेला ने तमन्ना भाटिया के गाने की बुराई की!:दबे शब्दों में अपने गाने ‘सॉरी बोल’ को ‘नशा’ से बेहतर बताया, बाद में डिलीट की पोस्ट