बॉलीवुड अभिनेता और टीवी धारावाहिक महाभारत में धृतराष्ट्र की भूमिका निभाने वाले अभिनेता गिरिजा शंकर आज सचखंड गोल्डन टेंपल माथा टेकने पहुंचे। गिरिजा अपनी दो नई डाक्यूमेंट्री फिल्म की रिलीज़ के लिए आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। टीवी एक्टर गिरिजा शंकर ने गुरु घर में अरदास की और कीर्तन श्रवण किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने काफी समय से गुरु घर में हाजिरी नहीं लगाई थी। इसलिए आज हाजिरी लगाने आए हैं। उन्होंने कहा कि महाभारत सीरियल में धृतराष्ट्र का किरदार निभाया था। उन्होंने कहा कि उसके बाद कई अंग्रेजी बॉलीवुड फिल्में कीं और कई हिंदी फिल्में भी कीं। उन्होंने कहा कि दो डॉक्यूमेंट्री फिल्में बन चुकी हैं, जिनके लिए आज वह गुरु घर से आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब एक बहुत अच्छा राज्य है और पंजाबी सभी से बहुत प्यार करते हैं। आने वाली फिल्म की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह पंजाब और पंजाबी संस्कृति पर बनी डाक्यूमेंट्री है। जिसमें पंजाब की वो झलक दिखाई गई है जो कि कहीं नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब बेहद प्यारा और प्यार से भरा राज्य है जहां से लोग हमेशा नई यादं को समेटते हुए जाते हैं और फिर से नई यादें बनाने के लिए आते है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
हेरा फेरी की सीक्वल फिल्म से नाखुश थे परेश रावल:कहा- फिल्म में जबरदस्ती किरदार डाले गए; बताया हेरा फेरी 3 से निकाले गए कार्तिक आर्यन
पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा की हालत सुधरी:मल्टीपल फ्रैक्चर, फिजियोथेरेपी की सलाह; फिल्म शौंकी सरदार की शूटिंग में स्टंट करते हुए घायल
कंगना रनोट ने सान्या मल्होत्रा की मिसेज की आलोचना की:कहा, बुजुर्गों को राक्षस दिखाना और घरेलू महिलाओं की तुलना वेतन पाने वालों से करना बंद करें