बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी अपनी पत्नी माना शेट्टी के साथ नववर्ष के उपलक्ष्य में आज गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे। जहां उन्होंने सरबत के भले की अरदास की। इस दौरान उन्होंने पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की तारीफ की। सुनील शेट्टी हर साल गोल्डन टेंपल में नतमस्तक होने आते हैं। उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद रहता है और सरबत के भले के लिए अरदास करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार 2 तारीख को ही आए हैं तो अब सारा साल अच्छा ही गुजरेगा। सुनील शेट्टी ने गोल्डन टेंपल में पहले माथा टेका फिर अरदास की और फिर कीर्तन श्रवण किया। जिसके बाद उन्होंने बाहर प्रांगण में अपने फैंस के साथ फोटोज खिंचवाई। पंजाबी इंडस्ट्री में काम करने की इच्छा सुनील शेट्टी ने बताया कि वो हर साल पर नतमस्तक होने आते हैं। उन्हें यहां आकर बेहद अच्छा लगता है और सुकून मिलता है। आज भी वो गुरु के आगे अपना सिर झुकाने आए थे। उन्होंने अपने करियर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पंजाबी गाने और फिल्में हर जगह धूम मचा रहीं है और अगर कहीं उन्हें अच्छा प्रोजेक्ट मिला तो वह जरूर पंजाबी इंडस्ट्री में काम करना चाहेंगे। दिलजीत दोसांझ की तारीफ की सुनील शेट्टी ने इस दौरान पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि दिलजीत बहुत अच्छा काम कर रहा है। उन्हें खुशी है कि वे उनके साथ बॉर्डर में काम कर रहे हैं, जो जल्द ही पर्दे पर दिखेंगी। वहीं दिलजीत इंटरनेशनल स्टॉर हैं तो उनके लिए आशीर्वाद हमेशा ही रहेगा और वो चाहते हैं कि दिलजीत और भी बड़ा स्टॉर बन जाए।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अजय के साथ काम करने पर बोले भतीजे अमन देवगन:कहा- मैं शूटिंग के पहले दिन काफी नर्वस था, फिल्म आजाद से डेब्यू करेंगे अमन-राशा
साउथ एक्टर अजित का दुबई में एक्सीडेंट:रेसिंग प्रैक्टिस सेशन में बैरियर से टकराकर कई बार घूमी पोर्श, वीडियो वायरल
टॉम हॉलैंड ने की जेंडया से सगाई:गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में डायमंड रिंग पहनकर पहुंची थीं एक्ट्रेस, 3 साल से रिलेशनशिप में हैं