एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही बताया कि वो रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि रवीना अक्सर कहती हैं कि अगर वह गोविंदा से पहले मिल जातीं तो वह उनसे शादी कर लेतीं। बता दें, 90 के दशक में गोविंदा और रवीना की जोड़ी बॉलीवुड की हिट जोड़ियों में से एक थी। उन्होंने परदेशी बाबू, आंटी नंबर 1, बड़े मियां छोटे मियां और अखियों से गोली मारे जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। गोविंदा के को-एक्टर्स के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं सुनीता हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कहा कि जब वो गोविंदा के साथ सेट पर जाती थीं, तो शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन और मनीषा कोइराला जैसी एक्ट्रेसेस के साथ खूब मस्ती करती थीं। उन्होंने कहा- हम सब शूटिंग के बाद साथ में खाना खाते थे। गोविंदा के को-एक्टर्स के साथ अच्छी बॉन्डिंग थी। रवीना आज भी कहती हैं कि चीची (गोविंदा) तुम मुझसे पहले मिलते तो मैं तुम से शादी कर लेती। मैंने उनसे कहा- ले जाओ, पता चलेगा तुमको। गोविंदा ने साइन की थीं 75 फिल्में गोविंदा 1990 के दशक में सबसे पॉपुलर एक्टर थे। एक समय पर उन्होंने 75 फिल्में साइन की थीं। एक दिन में चार से ज्यादा प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शायद ही घर पर समय बिताया हो। वे अक्सर शूटिंग के लिए बाहर रहते थे। गोविंदा के इस सफर के बारे में भी सुनीता ने बात की। उन्होंने कहा- हम उनसे मिल भी नहीं पाते थे। वह घर आकर बस कुछ घंटों के लिए सो जाते थे। उस समय तक टीना का जन्म हो चुका था, इसलिए मैं उसके और अपनी सास के साथ बिजी रहती थी। यही वजह रही कि गोविंदा के गैरमौजूदगी का असर मुझ पर नहीं पड़ा। साथ ही, बहुत सारे आउटडोर शूट भी थे। वे शिमला, कश्मीर जाते थे और मैं अपने बच्चे के साथ होती थी, इसलिए मुझे पता ही नहीं चलता था कि समय कब बीत गया। इसके अलावा, कभी-कभी हम मद्रास, हैदराबाद में आउटडोर शूट के लिए उनके साथ जाते थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सेट पर घायल हुए गुरु रंधावा:गंभीर चोट लगी, हॉस्पिटल में एडमिट हुए; खुद दी जानकारी, लिखा- एक्शन करना मुश्किल काम
समय रैना-रणवीर अलाहबादिया के सपोर्ट में उतरे सायरस ब्रोचा:कहा- उन्हें क्रिमिनल की तरह ट्रीट नहीं करना चाहिए, कृति खरबंदा विवाद पर बोलने से इनकार किया
लाइव कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने बादशाह को कहे अपशब्द:कहा- अब तुझे कमबैक करना पड़ेगा, फैंस से माइक पर गाली बुलवाकर बोले- उसे टैग कर देना