February 1, 2025
'चाहता था कि मेकर्स मुझे रिजेक्ट कर दें':मॉडल एक्टर रोहमन शॉल बोले स्क्रिप्ट पढ़कर डर गया, इसलिए मांगे ज्यादा पैसे; 'आजादी' में नजर आए

‘चाहता था कि मेकर्स मुझे रिजेक्ट कर दें’:मॉडल-एक्टर रोहमन शॉल बोले- स्क्रिप्ट पढ़कर डर गया, इसलिए मांगे ज्यादा पैसे; ‘आजादी’ में नजर आए

रोहमन शॉल फिल्म ‘आजादी’ में कश्मीर के पुलिस अफसर अदनान का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। रोहमन के मुताबिक, स्क्रिप्ट पढ़ते ही उन्हें इतना डर लगा था कि उन्होंने ज्यादा पैसे की डिमांड कर दी थी। हालांकि, फिल्म के डायरेक्टर अखिल अबरोल ने उन्हें समझाया और आखिरकार रोहमन ने फिल्म साइन कर ली। डर लगने लगा कि शायद मैं एक्टिंग कर भी पाऊंगा या नहीं दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए रोहमन कहते हैं, ‘जब मुझे पहली बार फिल्म साइन करने का मौका मिला, तो मैं पूरी तरह से नर्वस था। डायरेक्टर अखिल का कॉल आया और उन्होंने बताया कि यह एक शॉर्ट फिल्म है और आसान होगी। लेकिन जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो पूरा माहौल बदल गया। मुझे लगा, यह तो आसान नहीं है, इसमें बहुत कुछ करना पड़ेगा। और तो और, मुझे डर लगने लगा कि शायद मैं एक्टिंग कर भी पाऊंगा या नहीं। फिर मैंने सोचा- क्या करें, ज्यादा पैसे मांग कर बच जाएं। लेकिन अखिल भाई ने कहा- इतना बजट नहीं है। मैंने राहत की सांस ली। फिर अचानक एक दिन मुझे फिर से कॉल आया। उन्होंने कहा- मैं तुम्हारे अलावा इस किरदार में किसी को सोच नहीं पा रहा हूं। इस बार मुझे खुद पर थोड़ा यकीन हुआ, तो मैंने हामी भर दी। -9 डिग्री में 24 घंटे बिना रुके शूटिंग की सेट पर पहले दिन के अनुभव के बारे में वह बताते हैं, ‘मैं जब सेट पर पहुंचा तो मैंने सोचा था कि बिना डरे अपने सालों के एक्सपीरियंस को दिखाऊंगा।। पहले टेक के बाद, अखिल भाई ने कहा- ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि यह तुम्हारी पहली फिल्म है। यह सुनकर मेरी नर्वसनेस पूरी तरह से दूर हो गई। फिर जितने भी सीन आए, बिना सोचे कर दिया। शूटिंग का माहौल इतना मोटिवेटिंग था कि सब मिलकर काम कर रहे थे। हमने 24 घंटे बिना रुके शूटिंग की, वह भी -9 डिग्री में। यह वाकई मेरे करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट था।’ फिल्म ‘आजादी’ मेरे लिए बहुत खास थी फिल्म के बारे में रोहमन कहते हैं, ‘आजादी मेरे लिए बहुत खास थी। यह मेरी पहली फिल्म थी। इसने मुझे वो आजादी दी, जो मैं हमेशा सोचता था- क्या मैं एक्टर बन सकता हूं या नहीं? आखिरकार, इस सवाल से मुझे आजादी मिल गई। जब फिल्म रिलीज हुई, तो मेरा दूसरा प्रोजेक्ट पहले ही हिट हो चुका था, जिसमें मैंने विलेन का रोल किया था। ‘आजादी’ ने मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया। मुझे खुशी थी कि लोग मेरी एक्टिंग की सराहना कर रहे थे। मेरे लिए यही आजादी थी- अपने काम को बिना डर के करना और फिर ऑडियंस से वही प्यार मिलना।’ फिल्म के जरिए कश्मीर की जो कहानियां सामने आईं, उन्हें मैंने महसूस किया फिल्म का कनेक्शन कश्मीर से था, जो रोहमन का होमटाउन भी है। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं जम्मू-कश्मीर से पैदा नहीं हुआ हूं, लेकिन मेरी पहचान कश्मीर से जुड़ी हुई है। मैं नैनीताल में पला-बढ़ा हूं, लेकिन मेरी पूरी फैमिली कश्मीर से है, तो कश्मीर के बारे में हमेशा सुना है। यह मेरी पहली फिल्म है जो कश्मीर से जुड़ी हुई है। मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ। फिल्म के जरिए कश्मीर की जो कहानियां सामने आईं, उन्हें मैंने महसूस किया। पहले कभी कश्मीर में नहीं रहा, लेकिन फिल्म के दौरान वहां के लोगों के संघर्ष और कल्चर को महसूस किया। जब लोग कहते हैं- आप कश्मीर का नाम रोशन कर रहे हो । वह बहुत अच्छा लगता है। कश्मीर से जुड़ी फिल्म के जरिए मैंने अपने होमलैंड से फिर से कनेक्ट किया। यह अनुभव मेरे लिए हमेशा दिल के करीब रहेगा।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.