नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल ने हाल ही में अपना पहला नर्सरी एनुअल डे सेलिब्रेट किया है। फंक्शन की थीम ‘जर्नी ऑफ फ्रेंडशिप’ रखी गई थी। इस इवेंट में करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे जेह ने भी परफॉर्मेंस दी थी। करीना के बेटे जेह ने स्कूल में परफॉर्म किया प्ले इवेंट का वीडियो स्कूल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। इवेंट में मुकेश अंबानी के बड़े पोते पृथ्वी अंबानी, करीना कपूर के दूसरे बेटे जेह अली खान और टेलीविजन स्टार अनीता हसनंदानी के बेटे समेत कई स्टार किड्स ने परफॉर्म किया। प्ले परफॉर्म करते हुए सभी बच्चों ने जानवरों की तरह कपड़े पहने हुए थे, और जंगल का सेटअप किया गया था। इवेंट में सभी बच्चों ने जानवरों को खाना खिलाया। सैफ अली खान को भी अपने बेटों जेह और तैमूर के साथ इस एक्टिविटी में हिस्सा लिया। इवेंट में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या भी आडियंस में शामिल हुए थे। करीना कपूर और सैफ अली खान ने किया चीयर करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने इवेंट में अपने दूसरे बेटे जेह को उसकी परफॉर्मेंस के दौरान चीयर किया। बच्चों को राजेश खन्ना की साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म हाथी मेरे साथी के गाने चल चल चल मेरे हाथी पर परफॉर्म किया। इस प्ले के बाद बच्चों ने लकड़ी की काठी गाया, जिसमें उनके साथ नीता अंबानी भी शामिल हुईं। गणपति पूजा से शुरू हुआ इवेंट इवेंट की शुरुआत गणपति पूजा से हुई। धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने इवेंट की एक वीडियो शेयर की। वीडियो में बच्चों को गणपति बप्पा मोरया का नारा लगाते देखा जा सकता है। पूजा के बाद स्कूल की प्रार्थना हुई। न्यूली मैरिड कपल अनंत अंबानी और राधिका भी हुए शामिल एनुअल डे इवेंट में न्यूली मैरिड कपल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट भी शामिल हुए थे। आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी भी अपने बेटे को चीयर करते दिखे। वहीं, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल और जुड़वा बच्चों के साथ नजर आईं। ईशा अंबानी ने इवेंट को शुरू करते हुए वेलकम स्पीच दी। इस स्पीच में उन्होंने स्कूल के मोटिव और एनुअल डे की थीम के बारे में बताया।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
राज कपूर के करीबी दोस्त अशौक कौल बोले:राज आम लोगों के साथ डोसा खाते थे; सेट पर लाइटमैन की बातें भी मानते थे
‘करिश्मा का करिश्मा’ फेम झनक शुक्ला ने की शादी:लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड के साथ की जिंदगी की नई शुरुआत; सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल
पंजाब CM से मिले दिलजीत दोसांझ:मान बोले- छोटे भाई से मिलकर खुशी हुई; कॉन्सर्ट को लेकर विवाद खत्म, आज चंडीगढ़ में होगा शो