टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ट्विन्स बच्चों की मां बनी हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी। एक पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि भगवान ने उन्हें और उनके पति को एक नहीं, बल्कि ट्विन्स बच्चों के माता-पिता बनाया है। श्रद्धा आर्या ने 29 नवंबर को ट्विन्स बच्चों को जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके फैंस को इसकी जानकारी दी। वीडियो में श्रद्धा गोद में दोनों बच्चों को लेकर बैठी हैं। साथ ही उनके हॉस्पिटल रूम में लड़की और लड़के के बैलून लगे हुए हैं। श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा- दो नन्हीं खुशियों ने हमारे परिवार को पूरा कर दिया है। हमारा दिल दोगुना भरा हुआ है। साथ ही हैशटैग में बताया कि उन्होंने एक बेटा और बेटी को जन्म दिया है। श्रद्धा के पोस्ट पर सेलेब्स के साथ ही फैंस भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। पूजा बनर्जी ने लिखा- ओह माई सो सो क्यूट… नए पेरेंट्स को मुबारकबाद। दो एंजेल्स को ढेर सारा प्यार और ब्लेसिंग्स। कृष्णा मुखर्जी ने लिखा- ओएमजी मुबारक हो। इसके अलावा एक्ट्रेस के फैंस भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इससे ज्यादा खुशी का दिन और कोई नहीं हो सकता है। मां श्रद्धा बहुत बहुत ब्लेस करे। बहुत खुशियां दें।’, दूसरे ने लिखा, ‘भाई बहन की जोड़ी आ गई’, तीसरे ने लिखा, ‘सीरीयल में भी ट्विन्स और रियल लाइफ में भी ट्विन्स हैं। श्रद्धा ने 2021 में की थी शादी
बता दें, श्रद्धा आर्या ने साल 2021 में राहुल नागल से शादी की थी। इसी साल 15 सितंबर को उन्होंने प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। 7 साल तक किया ‘कुंडली भाग्य’ में काम
वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा लंबे वक्त से ‘कुंडली भाग्य’ में काम कर रही थीं। उनका प्रीता वाला किरदार काफी फेमस हुआ था। साढ़े 7 सालों तक प्रीता बनकर लोगों के दिलों पर राज करने वाली श्रद्धा आर्या ने बीते दिनों शो छोड़ दिया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर