नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने हाल ही में अपना नया गाना रिलीज किया। इस गाने में उन्होंने यूट्यूबर समय रैना को सपोर्ट किया है। टोनी उनके शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा टोनी ने अपनी बहन नेहा को भी सपोर्ट किया है। नेहा मेलबर्न कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से पहुंची थीं। सिंगर टोनी कक्कड़ ने कुछ दिन पहले 100% (शत प्रतिशत) नाम का एक नया म्यूजिक वीडियो रिलीज किया था। अब यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। क्योंकि टोनी के इस ट्रैक में स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना और टोनी की बहन नेहा कक्कड़ को सपोर्ट किया गया। समय रैना की आवाज से शुरू होता है सॉन्ग इस सॉन्ग की शुरुआत में बैकग्राउंड में समय रैना की आवाज है। सॉन्ग बैकग्राउंड में चल रही समय की आवाज से शुरू होता है। इसमें यूट्यूबर, टोनी को थैंक्यू बोलते हैं। टोनी, समय के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में शामिल हुए थे, जिसके लिए समय थैंक्यू बोलते नजर आ रहे हैं। समय रैना कहते हैं, ‘टोनी भाई, गुड मॉर्निंग, मैंने तो आपको ऐसे ही कॉल किया था हाल चाल पूछने के लिए। और आपको बहुत दिल से थैंक्यू बोलना था कि आप मेरे शो पर आए। मुझे नहीं लगता कि आपको कोई आइडिया है, लेकिन जब आप लोग आते हो तो मुझे दिल से खुशी होती है।’ समय ने आगे कहा, ‘कल को अगर मैं भी बड़ा आदमी बनता हूं और आप लोगों की तरह फेमस होता हूं तो मैं भी किसी ऐसे ही लोगों को सपोर्ट करूंगा। दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद और मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।’ टोनी ने नेहा के मेलबर्न कॉन्सर्ट का भी जिक्र किया इस सॉन्ग में समय की आवाज खत्म होते ही टोनी की आवाज शुरू होती है और वह कहते हैं, ‘मेरे भाई, अब शुरू करते हैं’ और यहां से गाने की शुरुआत होती है। टोनी के इस सॉन्ग में यह बताया जा रहा है कि अच्छे लोग भी कभी-कभी गलतियां करते हैं। इस गाने के लिरिक्स में जमाने को नकली बताया गया और कहा गया कि जो अच्छे हैं उनसे भी पाप होते हैं। गाने के बीच में बैकग्राउंड में एक न्यूज की आवाज आ रही है। इसमें नेहा के कॉन्सर्ट विवाद को लेकर बोला गया- नेहा कक्कड़ अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट पर तीन घंटे देर पहुंची थी, जिस कारण जनता का गुस्सा फूटा। पहले भी टोनी ने किया बहन नेहा को सपोर्ट बता दें, टोनी की बहन नेहा कक्कड़ अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट में तीन घंटे लेट पहुंची थीं। सिंगर की लेटलतीफी के कारण फैंस बुरी तरह भड़क गए थे। फैंस को भड़कता देख नेहा कक्कड़ स्टेज पर ही बुरी तरह रोने लगी थीं। जिसके बाद भाई टोनी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर मैनेजमेंट पर आरोप लगाए थे और नेहा को सपोर्ट किया था। नेहा पर लेटलतीफी के अलावा भी कई आरोप नेहा पर लेटलतीफी के अलावा भी कई सवाल उठाए गए। आरोप था कि नेहा कक्कड़ 10 बजे के करीब मंच पर पहुंचीं और एक घंटे से कम समय में चंद परफॉर्मेंस देकर वहां से निकल गईं। और समय रैना पर आरोप थे कि उनके शो इंडियाज गॉट लेटेंट में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का यूज किया गया। समय के शो में महिलाओं के लिए गलत शब्द का यूज हुआ वहीं, यूट्यूबर समय रैना पर आरोप है कि उन्होंने अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके चलते उनके देश में कई शोज भी कैंसिल किए गए और उनके यूट्यूब चैनल पर रोक लगा दी गई थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद, अपूर्वा मखीजा का पहला पोस्ट:रेप-एसिड अटैक की धमकियों से भरा इनबॉक्स, स्क्रीनशॉट शेयर कर बोलीं- ये तो 1% भी नहीं
स्वरा ने किया फिलिस्तीन का सपोर्ट:बोलीं- इजराइल मानवता छीन रहा और हम चुपचाप ये सब देख रहे हैं, दुनिया धीरे-धीरे खत्म हो रही है
सैफ अली खान ने खरीदे ‘ब्लैक रिवर’ नॉवेल के राइट्स:हंसल मेहता के निर्देशन में बनेगी मर्डर मिस्ट्री, सैफ निभाएंगे पुलिस इंस्पेक्टर का रोल