ठग सुकेश चंद्रशेखर ने नए साल की शुरुआत में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को एक लेटर लिखा है। उसने जैकलीन से माफी मांगी है और अपकमिंग फिल्म फतेह के लिए उन्हें बधाई भी दी है। सुकेश ने लिखा- मैं इस फिल्म को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता हूं। बेबी गर्ल, एक बार फिर से तुम्हारे साथ हुई हर बात के लिए माफी चाहता हूं। इस रिश्ते में, 2025, एक नई शुरुआत होगी। मैं वादा करता हूं कि तुम मुझ पर और हमारे प्यार पर गर्व महसूस करोगी। सुकेश ने कहा- 2025 हमारा साल है सुकेश ने लेटर में लिखा- 2025, 9 का साल, यह हमारा साल है। वह साल जिसमें मैं तुम्हारे लिए अपना प्यार साबित करने जा रहा हूं। इस दुनिया के सामने हमारे प्यार का सबसे बड़ा सरप्राइज पेश करने जा रहा हूं, जो सोचती है कि मैं जुनूनी हूं और हमारा प्यार डरावना है। सुकेश बोला- मैं आपका (जैकलीन) दीवाना हूं सुकेश ने कहा- इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैं आपका दीवाना हूं। जैसा कि आप हमेशा कहती हैं। हम पुराने जमाने के लोग हैं। अगर आप वाकई अपने साथी के लिए प्यार शब्द का मतलब समझते हैं तो आपको उसके साथ प्यार में ज्यादा दीवाना होना चाहिए। कई मौकों पर जेल से सुकेश ने भेजा जैकलीन के लिए तोहफा 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर बीते कई सालों से जेल में बंद है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के दौरान सामने आया था कि एक समय में जैकलीन, सुकेश के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, जिसके चलते एक्ट्रेस भी जांच के दायरे में आ गई थीं। जांच में सामने आया कि सुकेश ने खुद को बिजनेसमैन बताते हुए जैकलीन से रिश्ता रखा था। उस समय वो उन्हें कई महंगे और कीमती तोहफे भी देता था। वहीं दूसरी तरफ जैकलीन ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वो नहीं जानती थीं कि सुकेश एक ठग है। बीते कई महीनों सुकेश चंद्रशेखर, खास मौकों पर जैकलीन को जेल से लव लेटर लिख रहा है। जैकलीन के वकील ने इन लेटर्स पर रोक लगाए जाने की भी मांग की थी। क्योंकि इससे उनकी छवि पर बुरा असर पड़ रहा है। इन फिल्मों में नजर आएंगी जैकलीन आने वाले दिनों में जैकलीन फर्नांडिस 3 बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं, जिनमें फतेह, वेलकम टू द जंगल और हाउसफुल 5 शामिल हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग में फंसी थी नोरा:सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती, बोलीं- ऐसा पहले कभी नहीं देखा
सलीम खान ने बताई सलमान के कुंवारे रहने की वजह:कहा- अपनी मां जैसी लड़की से शादी करना चाहते है एक्टर, पुराना वीडियो हुआ वायरल
कंगना ने राहुल को इनवाइट किया तो वो हंस दिए:एक्ट्रेस बोलीं- उनका बिहेवियर अजीब, शिष्टाचार नहीं; बहन प्रियंका अच्छी लेडी