तमन्ना भाटिया इन दिनों विजय वर्मा से ब्रेकअप के चलते सुर्खियों में हैं। हाल ही में सामने आया है कि तमन्ना अपना ब्रेकअप प्राइवेट रखना चाहती थीं। हालांकि फैमिली के करीबी रहे एक्टर चिरंजीवी के कहने पर उन्होंने मीडिया और फैंस तक ब्रेकअप की खबरें पहुंचाईं। साथ ही ये भी सामने आया है कि तमन्ना शादी तो करना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने पिता से कहा था कि विजय उनके लिए कमिटेड नहीं हैं। हाल ही में जर्नलिस्ट विक्की ललवानी ने बताया है कि चिरंजीवी ने तमन्ना भाटिया को अपना ब्रेकअप सार्वजनिक करने की सलाह दी थी। उन्होंने लिखा है, विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की लव स्टोरी क्यों खत्म हुई, इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। तमन्ना भाटिया के पिता विजय वर्मा के खिलाफ थे। हालांकि उन्होंने इस बात पर रजामंदी दे दी थी कि दोनों 2024-2025 तक शादी करने वाले हैं। लेकिन जब मिस्टर भाटिया (तमन्ना के पिता) ने अपनी बेटी से पूछा कि उसने अचानक शादी पर सोचना क्यों बंद कर दिया है तो उन्होंने जवाब दिया कि अब वो विजय से शादी नहीं करना चाहती हैं। विक्की लवलानी की रिपोर्ट में आगे लिखा है, लस्ट स्टोरी 2 एक्ट्रेस ने अपने पेरेंट्स से कहा कि अब उन्हें ऐसा नहीं लगता कि विजय उनसे कमिटेड हैं। एक्ट्रेस इस बात से भी नाराज थीं कि विजय के कहने पर उन्हें लगातार साथ में पब्लिक अपीयरेंस देनी पड़ती थी। जब पेरेंट्स ने तमन्ना से पूछा कि वो ये बात पब्लिक को कैसे बताएंगी, तो तमन्ना ने कहा कि ये बात पब्लिक तक पहुंचाने की जरुरत नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, तमन्ना भाटिया के परिवार के करीबी रहे साउथ स्टार चिरंजीवी भी इस डिस्कशन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ये अच्छा रहेगा अगर तमन्ना अपने ब्रेकअप की खबरें मीडिया तक पहुंचाएं। बताते चलें कि तमन्ना भाटिया ने चिरंजीवी के साथ फिल्म से रा नरसिम्हा में काम किया है। तब से ही चिरंजीवी उनके लिए गार्जियन की तरह हैं और उनके परिवार के भी क्लोज हैं। कमिटमेंट बना ब्रेकअप की वजह हाल ही में कपल के करीबी ने सियासत डेली को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि तमन्ना और विजय के फ्यूचर पर ख्याल मेल नहीं खा रहे थे। तमन्ना जल्द ही शादी कर सेटल होना चाहती थी, हालांकि विजय फिलहाल लॉन्ग टाइम कमिटमेंट पर विचार साफ नहीं कर पा रहे थे। 2023 में विजय और तमन्ना ने अपने रिश्ते को किया था कंफर्म तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने 2023 में फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 की रिलीज के समय अपने रिश्ते पर ऑफिशियल मुहर लगाई थी। उनकी डेटिंग की खबरें तब उड़ीं जब दोनों को लस्ट स्टोरीज 2 की रिलीज से कुछ महीने पहले गोवा में साथ न्यू ईयर पार्टी करते हुए देखा गया था। एक इंटरव्यू में कपल ने बताया था कि लस्ट स्टोरीज 2 की शूटिंग के दौरान दोनों केवल को-स्टार थे और सेट पर एक-दूसरे से प्रोफेशनल तरीके से पेश आते थे। शूटिंग खत्म होने के बाद विजय ने तमन्ना से डेट पर चलने को कहा और धीरे-धीरे दोनों करीब आ गए। इस रिलेशनशिप को तमन्ना ने जून 2023 में एक इंटरव्यू में ऑफिशियली कन्फर्म किया था। उन्होंने कहा था कि विजय ने उन्हें बिना किसी एटीट्यूड के अप्रोच किया और उनके साथ बहुत अच्छा महसूस होता है। वह उनकी बहुत परवाह करती हैं। कभी विजय ने कहा था हमारे पास 5 हजार से ज्यादा तस्वीरें हैं रिलेशनशिप ऑफिशियल करने के बाद विजय वर्मा ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कहा था कि अगर हम एक दूसरे को पसंद करते हैं तो हमें रिश्ता छिपाने की जरुरत नहीं है। हमारे पास एक-दूसरे के साथ 5 हजार तस्वीरें हैं, लेकिन ये सिर्फ हम दोनों के लिए हैं, दुनिया इन्हें नहीं देख सकती।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
रिलेशनशिप पर चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का क्रिप्टिक मैसेज:आरजे महवश बोलीं- जो आपको वक्त नहीं देते, उनके लिए आप भी बिजी हो जाइए
गोल्डन टेंपल पहुंचे अक्षय कुमार-अनन्या पांडे:माधवन भी रहे साथ, माथा टेका, केसरी-2 की सफलता के लिए अरदास, जालियांवाला बाग भी जाएंगे
दुबई में छम्मक छल्लो गाने पर थिरकी करीना कपूर:डांस वीडियो वायरल, एक्ट्रेस के मूव्स देख फैंस बोले- जस्ट लुकिंग लाइक वाऊ