April 7, 2025

तलाक के बाद धनश्री की रियलिटी शोज में एंट्री!:’खतरों के खिलाड़ी’ में दिलचस्पी, पर्सनल लाइफ के कारण ‘बिग बॉस’ को लेकर कन्फ्यूजन

सोशल मीडिया स्टार और डांसर धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शोज की दुनिया में एंट्री को लेकर चर्चा में हैं। उन्हें प्रोडक्शन हाउसेज से लगातार ऑफर्स मिल रहे हैं। कुछ फॉर्मेट्स पर बातचीत भी चल रही है, लेकिन अब तक उन्होंने किसी शो के लिए हामी नहीं भरी है। ‘खतरों के खिलाड़ी’ को लेकर पॉजिटिव, ‘बिग बॉस’ को लेकर कन्फ्यूजन सूत्रों के मुताबिक, धनश्री को एक-दो बड़े रियलिटी शोज के लिए अप्रोच किया गया है। ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे फिजिकल टास्क बेस्ड शो को लेकर वह पॉजिटिव हैं। लेकिन ‘बिग बॉस’ को लेकर वह अब भी कन्फ्यूजन में हैं। शो की टीम चाहती है कि अगर वह ‘बिग बॉस’ में आती हैं, तो अपनी पर्सनल लाइफ, खासकर युजवेंद्र चहल से शादी और तलाक को लेकर खुलकर बात करें। धनश्री नहीं चाहतीं कि शो में उनकी पहचान पुराने रिश्ते से जोड़ी जाए धनश्री की पर्सनल लाइफ पहले से ही चर्चा में रही है। उन्होंने साल 2020 में टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल से शादी की थी। सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी काफी फेमस रही। लेकिन कुछ समय पहले दोनों का तलाक हो गया। धनश्री के टीम मेंबर्स का मानना है कि अगर यह शर्त रखी जा रही है, तो उनकी फीस बढ़नी चाहिए। हालांकि, धनश्री फिलहाल किसी इमोशनल या कंट्रोवर्शियल टॉपिक को कैश करने के मूड में नहीं हैं। वह चाहती हैं कि अगर कोई शो करें, तो अपनी पहचान के दम पर करें, ना कि किसी पुराने रिश्ते के नाम पर। ‘क्या करें, क्या ना करें’ की उलझन में हैं धनश्री अब तक धनश्री ने किसी भी शो को लेकर फाइनल कमिटमेंट नहीं किया है। एक तरफ उन्हें यह मौका अपने करियर के लिए फायदेमंद लग रहा है, दूसरी तरफ वह सोच रही हैं कि क्या अपनी पर्सनल लाइफ को कैमरे के सामने लाना सही रहेगा? 20 मार्च 2025 को हुआ तलाक फाइनल धनश्री और चहल का तलाक 20 मार्च 2025 को फाइनल हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक सेटलमेंट के तहत चहल ने उन्हें 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी देने की बात मानी है। इसमें से 2.37 करोड़ रुपये की पहली किस्त धनश्री को मिल चुकी है। 60 करोड़ की डिमांड की जो अफवाहें थीं, उन्हें धनश्री के परिवार ने गलत बताया है। इस डील और एलिमनी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। खासकर वर्किंग वुमन को मिलने वाली एलिमनी को लेकर लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। ‘झलक दिखला जा 11’ में कर चुकी हैं हिस्सा धनश्री इससे पहले साल 2023 में ‘झलक दिखला जा सीजन 11’ में हिस्सा ले चुकी हैं। उस शो में उनके एक्स-हसबैंड युजवेंद्र चहल भी पहुंचे थे और उन्होंने स्टेज पर आकर धनश्री को सपोर्ट किया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.