December 12, 2024
'थोड़ा ईगो है मुझमें, Bb 18 में उसे बदलने आई हूं':इंटरनेट सेंसेशन शालिनी पासी की शो में हुई एंट्री, बोलीं मैंने खुद को चैलेंज दिया

‘थोड़ा ईगो है मुझमें, BB-18 में उसे बदलने आई हूं’:इंटरनेट सेंसेशन शालिनी पासी की शो में हुई एंट्री, बोलीं- मैंने खुद को चैलेंज दिया

नई इंटरनेट सेंसेशन और पॉपुलर पर्सनैलिटी शालिनी पासी ने हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री की है। आर्ट फील्ड और फिलान्थ्रॉपी में अपनी सॉफ्ट और शांत पर्सनैलिटी के लिए जानी जाने वाली शालिनी का ‘बिग बॉस’ जैसे हाई-ड्रामा शो में आना काफी दिलचस्प है। ‘बिग बॉस’ में एंट्री लेने से पहले शालिनी ने दैनिक भास्कर से बातचीत की, जहां उन्होंने बताया कि वह इस शो के जरिए अपने अंदर के ईगो को खत्म करना चाहती हैं। शालिनी कहती हैं, ‘मेरे अंदर थोड़ा सा ईगो है। मैं चाहती हूं कि वो खत्म हो जाए। मैं हमेशा खुद को सुधारने वाला इंसान मानती हूं। इस शो के जरिए मैं खुद को और बेहतर बनाना चाहती हूं। बिग बॉस में आने का मतलब सिर्फ मनोरंजन नहीं है, यह एक बड़ा मौका है खुद को बदलने और सीखने का।’ ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनने का फैसला क्यों लिया? क्या आप हमेशा से इस शो का हिस्सा बनना चाहती थीं? उन्होंने कहा, ‘दरअसल, मैंने सोचा कि बिना खुद अनुभव किए किसी भी चीज पर राय बनाना सही नहीं है। बिग बॉस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर दिन नई चुनौतियां मिलती हैं। मैं इस शो का हिस्सा बनकर इसे खुद से महसूस करना चाहती थी। यहां आने का मकसद था खुद को चुनौती देना और एक नया एक्सपीरियंस लेना।’ मैं टीवी बहुत कम देखती हूं शालिनी ने माना कि वह टीवी कम ही देखती हैं, लेकिन कहती हैं, ‘सच कहूं तो मैं टीवी बहुत कम देखती हूं, लेकिन इंस्टाग्राम या न्यूज में कभी-कभी कुछ क्लिप्स जरूर देखती हूं। जैसे, शिल्पा शेट्टी जी का यूनाइटेड किंगडम में बिग बॉस जीतना मुझे याद है, वह काफी दिलचस्प था।’ आर्ट और फिलान्थ्रॉपी से लेकर ‘बिग बॉस’ तक का सफर शालिनी ने आर्ट और फिलान्थ्रॉपी के फील्ड में सालों तक काम किया है, लेकिन ‘बिग बॉस’ के लिए यह एक नया कदम था। वह कहती हैं, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस तरह के मीडियम का हिस्सा बनूंगी। लेकिन बिग बॉस एक पावरफुल प्लेटफॉर्म है। इसने मुझे मौका दिया है खुद को और बेहतर तरीके से दिखाने का। भगवान की कृपा से अब तक सब अच्छा रहा है। मुझे यह चुनौती स्वीकारने में कोई पछतावा नहीं है।’ कौन से बॉलीवुड स्टार्स को देखना चाहेंगी? जब शालिनी से पूछा गया कि वह किस बॉलीवुड स्टार को इस शो में देखना चाहेंगी, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मुझे करिश्मा कपूर जी बहुत पसंद हैं। उनकी क्लास और खूबसूरती की मिसाल दी जाती है। ऐश्वर्या राय जी भी मेरी फेवरेट हैं, उनकी पर्सनालिटी और शांत स्वभाव बहुत इंस्पायरिंग हैं। वरुण धवन जी को भी मैं इस शो में देखना चाहूंगी। उनका एंटरटेनमेंट और डांसिंग स्किल्स कमाल के हैं, और उनकी एनर्जी बहुत पॉजिटिव है।’
शो के होस्ट सलमान खान के बारे में शालिनी ने कहा, ‘सलमान खान के बारे में क्या कहूं, उनका सिर्फ स्क्रीन पर होना ही सबको खुशी दे देता है।’ इस पॉपुलैरिटी से मुझे बहुत खुशी हो रही है शालिनी पासी, जो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में अपनी मौजूदगी से घर-घर पहचान बना चुकी हैं, ऑडियंस से मिल रहे प्यार को लेकर बहुत खुश हैं। वह कहती हैं, ‘मैं बहुत खुश हूं। इतने लोग मुझसे प्यार जता रहे हैं, यह मेरे लिए खास है। महिलाएं मुझे मैसेज कर रही हैं कि मैंने उन्हें और उनकी बेटियों को इंस्पायर किया है, यह सुनकर दिल बहुत अच्छा लगता है। लोग कहते हैं कि वो मेरी तरह अच्छे काम करना चाहते हैं। यह सब बहुत दिल को छूने वाला है। मैं इसे तोहफे की तरह मानती हूं।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.