बॉलीवुड सिंगर यो-यो हनी सिंह का मेनियाक सॉन्ग इंटरनेट पर वायरल हो चुका है। इस पंजाबी गाने में भोजपुरी का तड़का भी है। गाने की ‘दीदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी’ लाइन को बिहार-UP में नहीं बल्कि पूरे देश में सुना जा रहा है। नेटिजन्स को रैपर का भोजपुरिया अंदाज पसंद आ रहा है। इसमें अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने भी एक्टिंग की है। इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा भोजपुरी वाले हिस्से को गाने और लिखने वाले लोगों की है। उनका हनी सिंह से संपर्क कैसे हुआ? इसे जानने के लिए दैनिक भास्कर ने गाने की गायिका रागिनी विश्वकर्मा और लेखक अर्जुन अजनबी से बात की। पढ़िए और देखिए… रागिनी को पता भी नहीं था कि हनी सिंह के साथ गाएंगी इस गाने के लिए हनी सिंह की टीम से विनोद वर्मा नाम के शख्स ने रागिनी को संपर्क किया था। उनसे कहा गया कि आपका गाना बॉलीवुड में रिलीज किया जाएगा। वो बताती हैं, इस गाने के लिए मुझे दो महीने पहले विनोद वर्मा का फोन आया था। उन्होंने कहा कि आपको बॉलीवुड में गाना है, लेकिन मुझे नहीं पता था कि हनी सिंह के साथ गाना है। जब गाना पूरा फाइनल आ गया और टीजर आ गया तब मुझे बताया गया कि हनी सिंह के साथ गाना आ गया है। 6 दिन रिहर्सल के बाद बनारस में शूट हुआ, एक गाना और आएगा ये गाना बनारस के कीनाराम बाबा मंदिर के भीतर बने स्टूडियो में शूट किया गया। रागिनी बताती हैं, ‘ये गाना हमने डेढ़ महीने पहले गा लिया था।’ गाने के लिरिसिस्ट अर्जुन अजनबी बताते हैं, ‘हम लोगों ने चार गाने डमी शूट करके सुनाया था। उसके बाद ये गाना फाइनल हुआ था। फिर किनाराम बाबा मंदिर, बनारस के भीतर महादेव स्टूडियो में शूट हुआ। कहा गया है कि एक गाना और आएगा।’ हमने इस गाने के द्विअर्थी होने पर भी सवाल किया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘गाने को चलाने के लिए कुछ तो चटक चाहिए ही। इसी तरह की डिमांड थी तो हमने इसी किस्म का गाना लिखा कर दे दिया।’ चटक के चक्कर में इरॉटिक इंटरटेनमेंट के सवाल पर अर्जुन अजनबी ने कहा, ‘इस पर ज्यादा बात नहीं कर पाएंगे। हम अपने काम से संतुष्ट हैं।’ रागिनी का पूरा परिवार मंदिर में मुंडन पर गाने गाता है उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली रागिनी विश्वकर्मा का परिवार तरकुलहा मंदिर के बगल में रहता है। रागिनी के परिवार के सभी लोग मंदिर परिसर में ही ढोलक-हारमोनियम के साथ गाना गाते हैं। उससे मिले पैसे से घर खर्च चलता है। वो कहती हैं, जिस मंदिर के पास हमारा घर है, वहां लोग मुंडन कराने आते हैं। उसी में हम लोग ढोलक -हारमोनियम लेकर गाते हैं। कुछ पैसा मिलता है तो खर्च चलता है। पूरे घर में सब लोग यही करते हैं। 10-11 साल की उम्र से ये कर रही हूं। रागिनी का एक इसी किस्म का वीडियो कोविड के लॉकडाउन के दौरान वायरल हो गया। वो बताती हैं, एक गाना मेरा वायरल हुआ था तबसे हमसे यूट्यूबर लोग मिलते थे। 100-50 रुपए देकर गाना गवाते थे और चले जाते थे। फिर मुझे अनुराग इंटरटेनमेंट के दिवाकर जी मिलने आए। उन्होंने कहा कि तुम अपना वीडियो खुद बनाओ- अपने चैनल पर चलाओ। मगर मुझे कुछ आता नहीं था तो मैंने कहा कि आप ही मेरी मदद कर दीजिए। तब से मैं इनके साथ ही गाती हूं। लोग साथ गाने से कतराते हैं, खेसारी लाल कहकर भी नहीं गाए रागिनी ने बताया, ‘खेसारी लाल यादव का गाया हुआ एक गाना मैंने ढोलक-हारमोनियम पर गा दिया था। इसके बाद खेसारी लाल जी से मैं एक कार्यक्रम में गोरखपुर में मिली। उन्होंने सबके सामने कहा था कि साथ में गाना गाया जाएगा। लेकिन अभी तक इंतजार कर रही हूं। अब तो हनी सिंह के साथ गा ली हूं।’ ‘वायरल होना मेरे लिए नई बात नहीं है, लेकिन भोजपुरी में लोग मेरे साथ गाने से कतराते हैं। बॉलीवुड में हनी सिंह ने मुझे मौका दिया। मैं ढोलक-हारमोनियम पर गाती हूं, शायद इसलिए ऐसा है। मैं छोटे घर से आई हूं तो लोगों का इमेज घट जाएगा। भोजपुरी के लोग गाने से कतराते हैं।’ रागिनी के लिए कई गाने रिकॉर्ड कर चुके अनुराग इंटरटेनमेंट के दिवाकर कुमार ने कई बड़े गायकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि रागिनी का गाया गाना दो चार दिन बाद गा दिया और सारा क्रेडिट ले गए। वो दावा करते हैं, ‘रागिनी से मैंने एक गाना गवाया था। गाना था- एगो घरे लगवा द एसी राजा जी। रागिनी के इस वायरल गाने को भोजपुरी गायक समर सिंह ने दो-तीन के बाद गा दिया। एक और गाना भी गायक रितेश पांडे ने उठाकर गा दिया। ऐसे बड़े गायकों को कभी भी ये नहीं लगा कि एक गाना रागिनी के साथ गा देना चाहिए। इसे भोजपुरी के साथ खिलवाड़ मान रहे भाषा के जानकार भोजपुरी भाषा के लिए काम कर रहे पत्रकार निराला विदेसिया इसे एक नीचले स्तर का ट्रेंड मानते हैं। उनका कहना है इस गाने की लिरिस्क इरोटिक कॉन्टेंट को आगे बढ़ा रही है। और इससे भोजपुरी की संस्कृति और लोक परंपरा का नुकसान ही होगा। वो कहते हैं, जमीन से उठाकर स्टार बना देने की बात कहते-कहते बॉलीवुड के सबसे निचले स्तर के ट्रेंड को हनी सिंह ने भी अपना लिया। ये गीत न तो फोक सॉन्ग है और ना ही कोई पारंपरिक गीत की धुन ही है। हनी सिंह भोजपुरी के ट्रेडिशनल फोक से कुछ गाना उठाए होते तो बेहतर होता। हमारे समाने रानू मंडल और कच्चा बादाम के गायकों का हश्र है। इंटरनेट पर प्लेटफॉर्म देना और दुनिया भर में हो रहे कॉन्सर्ट में साथ लेकर चलना दो अलग-अलग बाते हैं। हनी सिंह के गाने के वीडियो में भी उसे जगह नहीं मिली है। ———————- ये भी पढ़ें… ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम…भजन पर हंगामा, गायिका को माफी मांगनी पड़ी:सिंगर को ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने पड़े; पटना में ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम की घटना बिहार के पटना में अटल जयंती समारोह में महात्मा गांधी के भजन रघुपति राघव राज राम…को लेकर हंगामा हो गया था। भजन गायिका देवी को माफी मांगनी पड़ी। जय श्रीराम के नारे लगाने पड़े, तब जाकर मामला शांत हुआ और कार्यक्रम दोबारा शुरू हुआ। उधर, इस घटना पर आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने आपत्ति जताई। पूरी खबर पढ़िएबॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
जयपुर की महारानी गायत्री देवी पर बनेगी सीरीज:प्रोड्यूसर प्रांजल बोले- चार साल की रिसर्च, दो सीजन होंगे; शूटिंग राजस्थान और लंदन में होगी
शाहिद@44, ‘कबीर सिंह’ के लिए रोज 20 सिगरेट पी:जर्सी के सेट पर हुए घायल, 25 टांके लगे; डायरेक्टर से कहा- मुझे ‘विवाह’ नहीं करनी
अब खुद बयान दर्ज कराना चाहते हैं आशीष और रणवीर:महाराष्ट्र साइबर सेल के अधिकारियों से कॉन्टैक्ट किया, आज फिर भेजा गया था समन