डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने दिवंगत पिता देब मुखर्जी के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया। उन्होंने मुंबई के अंधेरी स्थित फिल्मालय स्टूडियो में प्रेयर मीट रखी। इस मौके पर इंडस्ट्री के कई स्टार शामिल हुए। एक्टर विक्की कौशल, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर और रणबीर कपूर दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि देने स्टूडियो पहुंचे। इस दौरान सेलेब्स की फोटो लेने के लिए पैपराजी में होड़ मची थी। इस पर अयान ने पैपराजी से प्राइवेसी का ध्यान रखने की रिक्वेस्ट की। अयान ने कहा- ‘अंदर बहुत कमर्शियल होगा, लेकिन यह एक प्रेयर मीट है। हमारे लिए थोड़ा पर्सनल है। अगर आपको लग रहा है कि अच्छे शॉट्स नहीं मिल रहे हैं, तो आई एम सॉरी। हमारे लिए आज ऐसा ही ठीक है। अगर फोटोग्राफर आएंगे, तो आवाज होगी, और वहां जगह भी नहीं है प्लीज, आज के लिए समझिए।’ बता दें कि होली के दिन यानी कि 14 मार्च को अयान मुखर्जी के पिता और वेटरन एक्टर देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में निधन हो गया था। वे उम्र संबंधी बीमारियों से जूझे रहे थे। मुंबई के जुहू के पवन हंस श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया था। अंतिम संस्कार में काजोल, तनुजा, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन, करण जौहर समेत कई और सेलेब्स मौजूद थे। रणबीर कपूर ने देब मुखर्जी को कंधा भी दिया था। देब मुखर्जी की भतीजी हैं काजोल और रानी मुखर्जी देब मुखर्जी का जन्म 1941 में कानपुर में हुआ था। वह शुरू से ही फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनकी मां सतीदेवी, अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार की इकलौती बहन थीं। देब मुखर्जी के भाई जॉय मुखर्जी एक्टर और शोमू मुखर्जी फिल्म निर्माता थे। शोमू मुखर्जी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा से शादी की थी। देब मुखर्जी की भतीजी काजोल और रानी मुखर्जी हैं। देब मुखर्जी ने दो बार शादी की थी। उनकी पहली शादी से उनकी बेटी सुनीता की शादी निर्देशक आशुतोष गोवारिकर से हुई है। दूसरी पत्नी से अयान उनके बेटे हैं। साल 2009 में आखिरी बार फिल्म में दिखे थे एक्टर ने 60 के दशक में तू ही मेरी जिंदगी और अभिनय जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं के साथ अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि बाद में वह दो आंखें और बातों बातों में जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आए। बाद में अपने करियर में उन्होंने जो जीता वही सिकंदर और किंग अंकल जैसी फिल्मों में भूमिकाएं निभाईं। वह आखिरी बार साल 2009 में विशाल भारद्वाज की कमीने में नजर आए थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
इब्राहिम-खुशी की ट्रोलिंग पर करण का रिएक्शन:बोले- छोड़ो बेकार की बातें, एक्टिंग को लेकर दोनों की हो रही थी आलोचना
82 साल की उम्र में अमिताभ ने शाहरुख को पछाड़ा:120 करोड़ रुपए का भरा कर, हाईएस्ट टैक्स भरने वाले भारतीय सेलिब्रिटी बने
अच्छी शुरुआत के बाद ‘द डिप्लोमैट’ की रफ्तार हुई धीमी:मंडे को जॉन अब्राहम की फिल्म ने कमाए 1.53 करोड़ रुपए