नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के वेडिंग कार्ड की पहली झलक सामने आई है। कार्ड के मुताबिक, दोनों इसी साल 4 दिसंबर को सात फेरे लेंगे। शादी के फंक्शन हैदराबाद स्थित अन्नपूर्णा स्टूडियो में होंगे। देखिए वायरल कार्ड की तस्वीर सामने आई तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि कार्ड को पेस्टल कलर के पैलेट पर बनाया गया है। कार्ड में मंदिर की घंटियां, पीतल के लैंप, केले के पत्ते और गाय की तस्वीरें हैं। इससे साफ पता चलता है कि शादी भारतीय रीति-रिवाजों और परंपराओं से होगी। कार्ड में होने वाले पति-पत्नी के साथ दोनों के परिवार के बारे में भी बताया गया है। इस कार्ड के साथ एक गिफ्ट हैंपर भी दिया गया है। इस गिफ्ट हैंपर में चमेली की माला, इकत का कपड़ा और भी कई सामान हैं। परिवार के पुराने स्टूडियो में लेंगे सात फेरे नागा चैतन्य और शोभिता हैदराबाद स्थित अन्नपूर्णा स्टूडियो में सात फेरे लेंगे। इस स्टूडियो को नागा के दादा एक्टर अक्किनेनी नागेश्वर राव ने 1976 में बनवाया था। यह स्टूडियो अक्किनेनी परिवार के लिए किसी धरोहर से कम नहीं है। अगस्त में कपल ने की थी सगाई कुछ समय पहले ही नागा और शोभिता ने सगाई की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन के घर पर सगाई की थी। नागार्जुन का घर हैदराबाद के पॉश एरिया जुबली हिल्स में स्थित है। नागार्जुन ने ही सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए इन्हें आशीर्वाद दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ‘बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धुलिपाला से सगाई की अनाउंसमेंट करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। दोनों ने सुबह 9.42 बजे सगाई की। हम शोभिता का परिवार में स्वागत करते हैं। दोनों को बहुत शुभकामनाएं।’ सामंथा से तलाक के बाद ही नागा चैतन्य का नाम शोभिता से जुड़ने लगा था। दोनों को कई बार कई इंटरनेशनल ट्रिप्स पर साथ वक्त बिताते देखा जा चुका है।इसके अलावा चैतन्य को कई बार उसी होटल में देखा गया था, जहां शोभिता अपनी फिल्म ‘मेजर’ के प्रमोशन के लिए रुकी हुईं थीं। वहीं शोभिता ने अपना बर्थडे भी हैदराबाद में ही सेलिब्रेट किया था। इसके बाद भी नागा और शोभिता को कई मौकों पर साथ देखा गया था। तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। चौथी वेडिंग एनिवर्सरी से पहले टूटी थी शादी सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में पहले हिंदू रीति-रिवाज और फिर 7 अक्टूबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के बाद से ही सामंथा ने अपने नाम में अक्किनेनी लगा लिया था, हालांकि अलग होने की खबरों के बीच ही सामंथा ने अपने ट्विटर हैंडल से अक्किनेनी हटाकर इसे सामंथा रूथ प्रभु कर लिया था। 6 अक्टूबर,2021 को दोनों की शादी के चार साल पूरे होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही ये अलग हो गए।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर