21 फरवरी को एक्टर आदर जैन ने चाइल्डहुड फ्रेंड अलेखा से शादी कर ली है। इस शादी में कपूर खानदान समेत इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। शादी से रणबीर कपूर की भांजी समारा का वीडियो सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा, जिसमें वो नानी नीतू कपूर को धक्का मारती नजर आ रही थीं। समारा का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बनाया जा रहा था, हालांकि अब उनकी मां रिद्धिमा कपूर साहनी ने ट्रोलिंग पर बेटी का सपोर्ट करते हुए धक्का मारने के आरोप पर सफाई दी है। हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में समारा की मां रिद्धिमा कपूर ने कहा है, वो बेचारी बस पोज देने की कोशिश कर रही थी। वो नाराज नहीं थी, वो एक्साइटेड थी। वो कार में लगातार ये कह रही थी कि ओह माय गॉड, मुझे पता है वहां बहुत सारे फोटोग्राफर होने वाले हैं और मैं वहां ऐसे पोज करूंगी। पैपराजी ने हमें साथ आने को कहा। वो बस खुद पोज करना चाहती थी। उसने अपनी नानी को धक्का नहीं दिया। आगे रिद्धिमा ने बताया है कि समारा सोशल मीडिया पर आ रही खबरों को देखकर खुद कन्फ्यूज हो गई थीं। उन्होंने मां से पूछा था, मैंने कब धक्का दिया, मैं तो पोज कर रही थी। मैं बस अपने हाथ फैलाकर कंफर्टेबल हो रही थी। मैं बस पोज कर रही थी, मैंने कभी किसी को धक्का नहीं दिया। एयरपोर्ट से वीडियो आने पर ट्रोल हुई थीं, इसलिए शांत खड़ी थीं समारा रिद्धिमा ने बातचीत के दौरान ये भी बताया है कि कुछ समय पहले समारा ने एयरपोर्ट में पैपराजी को जमकर पोज दिए थे, जिसके चलते वो काफी ट्रोल हुई थीं। ट्रोलिंग के चलते उन्होंने इस बार शांत रहने की कोशिश की थी। रिद्धिमा ने कहा कि समारा ने इस बारे में उनसे कहा था, पिछली बार जब मैं मस्ती कर रही थी तो सबको प्रॉब्लम थी इसलिए अब मैंने कुछ नहीं किया और तब भी लोगों को प्रॉब्लम है। नीतू के साथ वीडियो सामने आने पर जमकर ट्रोल हुई थीं समारा बताते चलें कि वायरल हुए वीडियो में समारा, नीतू कपूर और रिद्धिमा के बीच में खड़ी थीं। इस दौरान वो काफी मायूस भी नजर आई थीं। उनका वेडिंग लुक भी ट्रोलिंग का बड़ा कारण रहा। बताते चलें कि करीना-करिश्मा, रणबीर के कजिन और एक्टर आदर जैन ने गुरुवार को अलेखा से शादी की। यह शादी उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से की। शादी में कपूर खानदान के अलावा बॉलीवुड जगत की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इससे पहले आदर और अलेखा ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से गोवा में शादी की थी। यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
49 साल की सुष्मिता सेन करना चाहती हैं शादी:बोलीं- दिल का रिश्ता बहुत रोमांटिक होता है, शादी करने लायक भी कोई मिलना चाहिए
संजय लीला भंसाली की स्पेशल बर्थडे पार्टी की इनसाइड तस्वीरें:लव एंड वॉर की कास्ट के साथ किया सेलिब्रेशन, शूटिंग से ब्रेक लेकर पहुंचे रणबीर-आलिया और विक्की
जयपुर की महारानी गायत्री देवी पर बनेगी सीरीज:प्रोड्यूसर प्रांजल बोले- चार साल की रिसर्च, दो सीजन होंगे; शूटिंग राजस्थान और लंदन में होगी