राजकुमार राव और पत्रलेखा ने एक-दूसरे को 11 साल तक डेट किया और फिर 2021 में यह कपल शादी के बंधन में बंध गया। अब एक इंटरव्यू में पत्रलेखा ने अपने फिल्मी करियर के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि राजकुमार राव के लिए यह देखना बहुत मुश्किल था कि वह फिल्म इंडस्ट्री में सफलता पाने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं। ईटाइम्स से बात करते हुए पत्रलेखा ने कहा, ‘जब आप अपने करियर में अच्छा नहीं कर पाते हैं, तो आप उस पर कड़ी मेहनत करते हैं। लेकिन मुश्किल तब होती है, जब आपका पार्टनर या भाई-बहन अच्छा नहीं कर रहे होते हैं। उस समय आप उनकी स्थिति को महसूस तो करते हैं, लेकिन कुछ नहीं कर पाते। यही अनुभव राजकुमार राव का मेरे साथ था।’ पत्रलेखा ने कहा, ‘एक समय ऐसा था जब मैं काफी संघर्ष कर रही थी और उस वक्त राजकुमार काफी सफलता हासिल कर रहे थे। फिर भी, वह कभी-कभी अपनी फिल्मों के बारे में बात नहीं करते थे, ताकि मुझे बुरा न लगे और मैं दुखी न हो जाऊं। हालांकि, वह मुझसे कुछ नहीं कहते थे, लेकिन मुझे पता था कि मेरा संघर्ष करना उन्हें दुखी करता था।’ इस बातचीत में राजकुमार राव ने अपनी पत्नी का सपोर्ट करते हुए कहा कि एक्टिंग में बहुत अकेलापन होता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि CityLights के बाद उसे उतना अच्छा काम क्यों नहीं मिला। मैं हमेशा उसके साथ हूं, लेकिन एक्टिंग एक अकेला और व्यक्तिगत अनुभव है।’ 11 साल से रिलेशन में थे राजकुमार और पत्रलेखा
राजकुमार राऔर पत्रलेखा ने 11 सालों तक एक दूसरे को डेट किया था। एक इंटरव्यू के दौरान पत्रलेखा ने बताया था कि उन्होंने ‘लव सेक्स और धोखा’ फिल्म में पहली बार राजकुमार राव को देखा था। पहली बार पत्रलेखा को लगा था कि राजकुमार, फिल्म के किरदार की ही तरह अजीब हैं, हालांकि ऐसा नहीं था। वहीं, दूसरी तरफ राजकुमार राव ने एक एड में पत्रलेखा को देखकर उनसे शादी करने का मन बना लिया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
किडनैपर लवी ने किया पुलिस को मैसेज, बोला- खुलासा करूंगा:कॉमेडियन सुनील पाल और मुश्ताक खान के अपहरण का मामला, लवी गैंग का मुख्य सदस्य अर्जुन गिरफ्तार
भविष्यवाणी से हुई पैदाइश से लेकर लीगेसी तक:राज कपूर के शोमैन बनने के तमाम अनसुने किस्से, देखिए और पढ़िए 13-15 दिसंबर तक
कंगना बोलीं- 99 परसेंट शादी में पुरुषों की गलती होती:अतुल सुभाष सुसाइड का वीडियो देखकर देश शॉक्ड है, ये वीडियो दिल दहलाने वाला