ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म वॉर 2 को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में वे साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। हाल ही में ऋतिक ने फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और अब केवल जूनियर एनटीआर के साथ एक गाने की शूटिंग बाकी है। जॉर्जिया में एक इवेंट के दौरान ऋतिक रोशन ने कहा, ‘मुझे डर था कि वॉर 2 कैसी होगी। लेकिन अब मुझे इस फिल्म पर गर्व है। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। बस एक गाना बचा है, जो जूनियर एनटीआर के साथ है और वो मैं अब शूट करने जा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा कर पाऊं। मैं थोड़ा नर्वस हूं, क्योंकि वो बहुत अच्छे हैं। लेकिन यह फिल्म पार्ट 1 से बड़ी और बेहतर होगी। तो मेरी किस्मत के लिए दुआ करना।’ इस दौरान ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर को अपना पसंदीदा को-एक्टर भी बताया। उन्होंने कहा, ‘मैंने वॉर 2 में उनके साथ काम किया है। वे काफी शानदार हैं। मुझे लगता है कि हमने कुछ अच्छा किया है। बस अब इंतजार है फिल्म के रिलीज होने का।’ वॉर- 2 को अयान मुखर्जी कर रहे हैं डायरेक्ट 14 अगस्त को फिल्म वॉर- 2 रिलीज होगी। इसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। यह आदित्य चोपड़ा की वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का अगला सीक्वेंस है। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन फिल्म वॉर के अपने किरदार मेजर कबीर धालीवाल का रोल प्ले करेंगे। ये फिल्म साल 2019 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वॉर 2’ का सीक्वेल है। बता दें, पहले पार्ट को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
बॉलीवुड एक्टर बोले- के हाल है भई हरियाणा आलो:जयदीप अहलावत को दोस्त बताया; कहा- वह रोहतक की बात करता है, मैं गुरुग्राम की
अभिनेता मनोज कुमार का फरीदाबाद से था गहरा नाता:अटाली में उपकार फिल्म के दो गानों की हुई थी शूटिंग, आशा पारेख भी आई थी
‘प्लीज गाड़ी में बैठ जाने दो…’:मनोज कुमार को विदाई देने के बाद भावुक हुए धर्मेंद्र; सलीम खान का हाथ थाम बिग बी ने लगाया गले