March 26, 2025
पाकिस्तानी एक्टर के दावे पर इमरान हाशमी का जवाब:एक्टर ने जावेद शेख के रूखे व्यवहार वाले आरोप को बताया महज गलतफहमी

पाकिस्तानी एक्टर के दावे पर इमरान हाशमी का जवाब:एक्टर ने जावेद शेख के रूखे व्यवहार वाले आरोप को बताया महज गलतफहमी

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी पर पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर जावेद शेख ने एक बड़ा दावा किया है। जावेद शेख ने कहा है कि जब उनकी पहली मुलाकात इमरान से न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम, दक्षिण अफ्रीका में हुई थी। तब इमरान ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया था। उन्होंने कहा कि इमरान का रवैया इतना रूखा था कि वह चौंक गए थे। इतना ही नहीं, जावेद शेख ने यह भी बताया कि जब उन्होंने फिल्म ‘जन्नत’ में इमरान के साथ काम किया, तब भी दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। इस फिल्म में जावेद शेख ने अंडरवर्ल्ड डॉन अबू इब्राहिम का किरदार निभाया था, जो इमरान के किरदार अर्जुन दीक्षित को मैच फिक्सिंग में शामिल करता है। इमरान हाशमी ने क्या कहा? जब इस बारे में इमरान हाशमी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह अजीब है। मुझे वह मुलाकात याद नहीं क्योंकि यह बहुत साल पहले की बात है। लेकिन जहां तक मुझे याद है, मेरे और जावेद शेख जी के बीच हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं।’ इमरान ने आगे कहा, ‘मैं तब 20-22 साल का था और जावेद साहब मेरी उम्र के नहीं थे, इसलिए हमारी कोई दोस्ती नहीं थी। मैं उनके साथ ज्यादा समय नहीं बिताता था, लेकिन मुझे ऐसी कोई बात याद नहीं, जैसी वह कह रहे हैं।’ इमरान ने यह भी कहा कि शायद कोई गलतफहमी हो गई होगी। उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता कि जावेद साहब ने उस मुलाकात से क्या याद रखा, लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसे उन्होंने 16-17 साल से संभाल कर रखा है। मेरे लिए यह सिर्फ एक मजेदार गलतफहमी है।’ फिल्म ‘जन्नत’ की बात करें तो यह एक क्राइम ड्रामा थी, जिसका निर्देशन कुणाल देशमुख ने किया था। इसमें इमरान हाशमी के साथ सोनल चौहान और समीर कोचर भी नजर आए थे। वहीं, अगर इमरान हाशमी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार वेब सीरीज ‘शोटाइम’ में नजर आए थे। अब वह अपनी अगली फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में दिखाई देंगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.