पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से टेंशन बढ़ गई है। भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को अपना देश छोड़ना का अल्टीमेटम दिया है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने सिंगर अदनान सामी की नागरिकता पर सवाल उठाया है। दरअसल, एक्स पर एक भारतीय पत्रकार ने पहलगाम हमले के बाद केंद्र के फैसले के बारे में लिखा, जिसमें पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए कहा गया है। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए फवाद चौधरी ने लिखा, ‘अदनान सामी के बारे में क्या?’ सिंगर ने अब इस पर प्रतिक्रिया दी है। अदनान ने फवाद चौधरी के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखते हैं- ‘इस अनपढ़ मूर्ख को कौन बताए।’ इसके साथ ही उन्होंने हंसती हुई स्माइल लगाई है। बता दें कि अदनान का जन्म इंग्लैंड में हुआ था। अदनान के पिता अरशद सामी खान पाकिस्तानी थे और उनकी मां नूरीन खान जम्मू से थीं। अदनान के पास पहले पाकिस्तानी नागरिकता थी। दिसंबर 2016 में सिंगर को भारतीय नागरिकता मिली। उन्हें भारतीय नागरिकता के लिए 18 साल तक इंतजार करना पड़ा था। अदनान की करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1986 में इंग्लिश एल्बम से शुरुआत की थी। 1981 में उस्ताद जाकिर हुसैन के साथ उनका पहला क्लासिकल एल्बम आया। साल 2000 में आशा भोंसले के साथ अदनान ने ‘कभी तो नजर मिलाओ’ एल्बम बनाया। उसके बाद अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर ‘लिफ्ट करा दे’, ‘कभी नहीं’ जैसे हिट एल्बम बनाए हैं। उनका दूसरा स्टूडियो एल्बम, तेरा चेहरा अक्टूबर 2002 में रिलीज हुआ था। वहीं फिल्मों की बात करें तो ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ में सुन जरा और ‘बजरंगी भाईजान’ की भर दो झोली मेरी जैसे कई हिट गाने दिए हैं। इसके अलावा ‘ये रास्ते हैं प्यार के’, ‘धमाल’, ‘1920’, ‘चांस पे डांस’, ‘मुंबई सालसा’, ‘खूबसूरत’, ‘सदियां’ और ‘शौर्य’ जैसी फिल्में में भी गाया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अक्षय कुमार की केसरी-2 पर चोरी का आरोप:यूट्यूबर का दावा, क्लिप शेयर कर कहा- कविता से चुराए फिल्म के डायलॉग
पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करने पर देशद्रोह का होगा केस:FWICE ने मंत्रालय को लिखा पत्र , बोले- इंडियन कलाकार ऐसा करना से पहले हजार बार सोचें
कॉपीराइट मामले में एआर रहमान पर दो करोड़ का जुर्माना:संगीतकार ने आरोपों को नकारा; पोन्नियिन सेलवन 2 के ‘वीरा राजा वीरा’ से जुड़ा है मामला