बॉलीवुड और गुजराती सिनेमा के मशहूर कॉमेडी एक्टर टीकू तलसानिया को शनिवार सुबह हार्ट अटैक आया है। मेजर अटैक आने के बाद उनकी कंडीशन क्रिटिकल है। एक्टर फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 70 साल के टीकू तलसानिया की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था। जांच में सामने आया है कि उन्हें मेजर हार्ट अटैक आया है। हालत क्रिटिकल होने पर उन्हें डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। बताते चलें कि टीकू तलसानिया फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। उन्होंने देवदास, जोड़ी नंबर वन, शक्तिमान, कूली नंबर 1, राजा हिंदुस्तानी, दरार, जुड़वां, प्यार किया तो डरना क्या, राजू चाचा, मेला, अखियों से गोली मारे, हंगामा, ढोल, धमाल, स्पेशल 26 जैसी सैकड़ों फिल्मों में काम किया है। 70 साल की उम्र में भी टीकू तलसानिया फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। आखिरी बार उन्हें साल 2024 में रिलीज हुई राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में देखा गया है। वहीं पिछले कुछ सालों में वो रणवीर सिंह की सर्कस और हंगामा 2 में भी नजर आ चुके हैं। बताते चलें कि टीकू तलसानिया की बेटी शिखा तलसानिया भी एक्ट्रेस हैं। वो वीरे दी वेडिंग, कूली नंबर 1 और आई हेट लव स्टोरी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं टीकू तलसानिया का बेटा रोहन तलसानिया भी म्यूजिक कंपोजर है। टीकू तलसानिया ने 1984 में डीडी नेशनल के टीवी शो ये जो है जिंदगी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 1986 में फिल्म प्यार के दो बोल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। वो बीते 40 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
परिवार संग गोल्डन टेंपल पहुंची अनन्या पांडे:अमृतसर के कुलचे खाए और लस्सी पी, रोमांटिक ड्रामा चांद मेरा दिल में नजर आएंगी
संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत:विदेश यात्रा की अनुमति मिली, हर हफ्ते पुलिस स्टेशन में हाजिरी लगाने पर भी छूट मिली
अल्लू अर्जुन ने की संजय लीला भंसाली से मुलाकात:सोशल मीडिया यूजर्स बोले- फिल्म लव एंड वॉर से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे एक्टर