फिल्म डायरेक्टर फराह खान के खिलाफ क्रिमिनल केस का मामला दर्ज हुआ है। फराह खान पर ये केस हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास पाठक की तरफ से किया गया है। फराह पर खार पुलिस स्टेशन में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान करने के लिए आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है। विकास के वकील एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख के जरिए होली के त्योहार को ‘छपरी’ द्वारा मनाए जाने वाले त्योहार को कहकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। कंप्लेन में कहा गया है कि फरवरी 20, 2025 को पॉपुलर शो ‘सेलिब्रेटी मास्टरशेफ’ में एक्यूज्ड ने होली को ‘छपरियों’ का त्योहार बताया। आमतौर पर छपरी शब्द का इस्तेमाल अपमानजनक शब्दों के साथ किया जाता है। क्या है पूरा मामला दरअसल, ये पूरा विवाद ‘सेलिब्रेटी मास्टरशेफ’ शो के एक एपिसोड से शुरू हुआ है। फराह इस शो की जज हैं। शो के एक एपिसोड में उन्होंने होली को लेकर कमेंट किया था। उन्होंने कहा कि सारे छपरी लड़कों का पसंदीदा त्योहार होली है। फराह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है। कुछ लोग उनसे माफी मांगने की मांग कर रहे हैं तो कुछ उन पर कार्रवाई करने की मांग। कुछ यूजर्स ने महाराष्ट्र को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तक को टैग करके कार्रवाई की मांग की।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत:ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.5 करोड़ कमाए; साल की सबसे खराब ओपनर बनी अर्जुन कपूर, भूमि
आदर जैन-अलेखा की शादी:आलिया के साथ दिखे रणबीर, सैफ अली खान भी आए नजर; शाहरुख की पत्नी-बेटी ने भी शिरकत की
‘हम साथ साथ हैं’ का हिस्सा हो सकते थे शाहरुख:सूरज बड़जात्या बोले- सैफ के रोल के लिए पहले उन्हें अप्रोच किया था