एक्ट्रेस चाहत पांडे का ‘बिग बॉस 18’ का सफर न केवल रोमांचक रहा बल्कि विवादों से भी भरा रहा। फिनाले से एक हफ्ते पहले उनके एविक्शन ने जहां उनके फैंस को चौंकाया। वहीं उनके ‘बिग बॉस’ के सफर और उनके परिवार के बयानों पर भी काफी चर्चा हुई। दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में चाहत ने शो से जुड़े अपने अनुभव और विवादों के पीछे का सच शेयर किया। चाहत की मां का 21 लाख रुपये का बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कोई साबित कर दे कि चाहत का बॉयफ्रेंड है तो वह यह रकम देने को तैयार हैं, चर्चा का विषय बना। इस पर चाहत ने साफ किया, ‘यह बात पैसों की नहीं है, बल्कि एक मां के भरोसे की है। जो आरोप लगाए गए, वे सभी बेबुनियाद और झूठे हैं। सलमान सर ने शो में इसका जिक्र किया था, और जिनका नाम लिया गया – मानस, उन्होंने खुद मीडिया के सामने आकर सफाई दी कि ऐसा कुछ भी नहीं है। ये सभी अफवाहें झूठी हैं।’ शो के दौरान चाहत की मां के बयानों ने कई बार सुर्खियां बटोरीं। इस पर चाहत ने कहा, ‘मेरी मां ने जो भी कहा, वह गुस्से में था। अगर किसी और की बेटी पर इस तरह के आरोप लगाए जाते, तो उनकी मां भी यही करतीं। मेरी मां ने सिर्फ मेरी सुरक्षा के लिए ऐसे तीखे बयान दिए।’ अविनाश मिश्रा को लेकर चाहत की मां ने शो में पक्षपात और गलत व्यवहार का आरोप लगाया। साथ ही उन्हें ‘वुमनाइजर’ भी कहा। इस पर चाहत ने अपनी मां का पक्ष लेते हुए कहा, ‘अविनाश ने मेरे लिए जो बातें कही थीं, उससे मेरी मां बहुत हर्ट थीं। तीन महीने तक उन्होंने यह सब टीवी पर देखा और वे हेल्पलेस महसूस कर रही थीं। उनका गुस्सा स्वाभाविक था। मेरी मां बहुत रियल हैं और ठेठ भाषा में बोलती हैं। उन्होंने जो भी कहा, दिल से कहा। यह एक मां का अपनी बेटी के लिए गुस्सा था।’ सोशल मीडिया पर उनके कथित बॉयफ्रेंड को लेकर काफी चर्चा हुई। इन अफवाहों को लेकर चाहत ने कहा, ‘यह सब खबरें झूठी हैं। ऐसा कुछ नहीं है। अगर भविष्य में कभी ऐसा कुछ होगा, तो मैं खुद खुशी-खुशी सबको बताऊंगी। इसमें कोई बुराई नहीं है।’ शो में विवियन डिसेना के साथ उनकी शुरुआत लड़ाई से हुई थी। इस पर चाहत ने कहा, ‘शुरुआत में विवियन मुझे खड़ूस और अकड़ू लगे। लेकिन चार हफ्तों के बाद मैंने उनमें कई सकारात्मक बदलाव देखे। उनकी वाइफ के जाने के बाद उनका स्वभाव और बेहतर हो गया। अब हमारा रिश्ता पूरी तरह से नार्मल है।’ शो के दौरान चाहत पर इमोशनल कार्ड खेलने और मगरमच्छ के आंसू बहाने का आरोप भी लगा। इस पर चाहत ने कहा, ‘मैं बहुत इमोशनल हूं और छोटी-छोटी बातों पर रो पड़ती हूं। यह मेरी स्ट्रेटेजी नहीं थी। मैं जैसी हूं, वैसी ही रियल थी। मैंने कभी फेक रिश्ते नहीं बनाए।’ चाहत के एविक्शन को लेकर कई तरह की बातें की गईं। कुछ लोगों ने इसे कंटेस्टेंट्स की साजिश बताया। इस पर चाहत ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरे एविक्शन के पीछे कोई ग्रुप गेम था। यह तो जनता के वोट्स पर निर्भर था। शो में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की जोड़ी पर सवाल उठे। इस पर चाहत ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनकी केमिस्ट्री शो के लिए बनाई गई है। अविनाश मुझे बहुत फेक लगते हैं।’ चाहत ने अपनी जर्नी को पूरी तरह रियल और ईमानदार बताते हुए कहा, ‘मैंने कभी विक्टिम कार्ड नहीं खेला। मैं जैसी थी, वैसी ही रियल थी। जो भी किया, दिल से किया।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
जयदीप अहलावत के पिता का निधन:होम टाउन हरियाणा के लिए निकले एक्टर,अंतिम संस्कार वहीं होगा
‘जिया धड़क-धड़क जाए’ गाना करते वक्त काफी नर्वस थीं:’कलयुग’ एक्ट्रेस स्माइली सूरी बोलीं- कबूतरों के अपने मिजाज होते हैं, उनके साथ शूटिंग आसान नहीं
अस्पताल पहुंचने तक जिंदा थीं प्रत्युषा बनर्जी:एक्स बॉयफ्रेंड राहुल बोले- 5-10 मिनट जल्दी पहुंचते तो जिंदा होती, काम्या पंजाबी ने उसका फायदा उठाया