चल मेरे भाई और साजन जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके सलमान खान और संजय दत्त फिर एक बार साथ फिल्म कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही सलमान खान ने सिकंदर के प्रेस मीट में इस पर बात की थी। अब संजय दत्त ने भी इस पर कन्फर्मेशन दे दी है। उनका कहना है कि वो छोटे भाई सलमान के साथ काम करने पर बेहद खुश हैं। हालांकि एक्टर की मानें तो अपकमिंग फिल्म में दोनों के बीच टशन देखने मिलेगी। हाल ही में संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म द भूतनी का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था। इस दौरान संजय दत्त से पूछा गया कि क्या वो वाकई सलमान के साथ काम कर रहे हैं। इस पर संजय दत्त ने कहा, जी बिल्कुल कर रहे हैं हम लोग, हम दो भाई मिलकर…आपने साजन देख ली, आपने चल मेरे भाई देख ली। अभी दोनों में टशन देख लीजिए। ये एक एक्शन फिल्म है और मैं बहुत खुश और एक्साइटेड हूं कि मैं छोटे भाई के साथ काम करूंगा 25 साल बाद। संजय दत्त ने कहा- सुपरहिट होगी सिकंदर सलमान खान की फिल्म सिकंदर पर बात करते हुए संजय दत्त ने कहा है, वो (सलमान) मेरा छोटा भाई है। उसके लिए बहुत प्रार्थना करता हूं, भगवान ने उसको बहुत कुछ दिया है। ये पिक्चर सुपरहिट होगी। बताते चलें कि सलमान खान ने भी कुछ समय पहले सिकंदर के प्रेस मीट में संजय के साथ फिल्म करने पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि ये अपकमिंग फिल्म नेक्स्ट लेवल होने वाली है, जिसमें भरपूर एक्शन देखने मिलेगा। सलमान खान की सिकंदर 31 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म को एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। वहीं संजय दत्त जल्द ही फिल्म द भूतनी में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ मौनी रॉय अहम किरदार में हैं। दो फिल्मों में नजर आए संजय-सलमान, दोनों सुपरहिट संजय दत्त और सलमान खान सबसे पहले 1991 में रिलीज हुई फिल्म साजन में साथ नजर आए थे। फिल्म में माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे। ये एक जबरदस्त हिट रही थी, जिसके गाने भी चार्टबस्टर थे। इसके 9 साल बाद साल 2000 में ये जोड़ी फिल्म चल मेरे भाई में बनी। फिल्म में करिश्मा कपूर फीमेल लीड थीं। फिल्म को डेविड धवन और दीपक शिवदासानी ने मिलकर डायरेक्ट किया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा सलमान खान का गुस्सा:बोले- कश्मीर बन रहा नर्क, शाहरुख बोले- एकजुट रहें; आमिर खान ने भी जताया दुख
पहलगाम आतंकियों को मिलनी चाहिए फांसी, सेलेब्स ने की मांग:समय रैना बोले- रातभर सो नहीं पाया, आसिम ने कहा- कश्मीर की खूबसूरती डर में बदली
जूनियर एनटीआर के बॉडी डबल ने ठुकराई ‘वॉर 2’:बॉलीवुड को तेलुगु सिनेमा से बदतर बताया, बोले- फिल्म की फीस से फ्लाइट टिकट भी नहीं खरीद सकते