April 7, 2025

फिल्म सिकंदर का 200 करोड़ बजट निकल पाना भी मुश्किल:7वें दिन भारत में कमाए महज 3.75 करोड़, मेकर्स का दावा-वर्ल्डवाइड कलेक्शन 175 करोड़ हुआ

सलमान खान की 30 मार्च को रिलीज हुई फिल्म सिकंदर से बॉलीवुड और उनके चाहने वालों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अब फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरती नजर नहीं आ रही है। फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से कुछ ही करोड़ दूर है, हालांकि फिल्म के 7वें दिन का कलेक्शन देखकर ये आकड़ा छू पाना फिल्म के लिए मुश्किल लग रहा है। हालांकि मेकर्स का दावा है कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 178 करोड़ कमाई कर ली है। हाल ही में आई बॉक्स ऑफिस ट्रैकर वेबसाइट Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म सिकंदर ने रिलीज के 7वें दिन यानी शनिवार को महज 3.75 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 97.50 करोड़ हो चुका है। रविवार का कलेक्शन फिल्म के लिए आखिरी उम्मीद है। अगर आज फिल्म 2.50 करोड़ तक नहीं कमा पाती है, तो जाहिर तौर पर वीक डेज में फिल्म पर 100 करोड़ का आंकड़ा टच नहीं कर सकेगी। प्रोडक्शन कंपनी का दावा- फिल्म ने वर्ल्डवाइड कमाए 178 करोड़ हाल ही में फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी साजिद नाडियाडवाला एंड ग्रैंडसन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की गई है, जिसके मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 178.16 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसके साथ लिखा गया है, ये जर्नी आपके बिना वैसी नहीं होती, आपके प्यार के लिए शुक्रिया। इंडस्ट्री ट्रैकर वेबसाइट से मेल नहीं खाता मेकर्स का डेटा साजिद नाडियाडवाला एंड ग्रैंडसन द्वारा शेयर किए गए पोस्टर के अनुसार, फिल्म सिकंदर ने भारत में पहले दिन यानी 30 मार्च को 35.95 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था, जबकि ओवरसीज कमाई 19.25 हुई थी। जबकि सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने भारत में पहले दिन महज 26 करोड़ रुपए कमाए थे। वेबसाइट के मुताबिक फिल्म ने 6वें दिन 3.5 करोड़ कमाए हैं, तो वहीं मेकर्स का दावा है कि फिल्म ने 6वें दिन 5.38 करोड़ कमाए हैं। इसके बावजूद भी अगर मेकर्स के 178 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन होने के दावे को सही मान लिया जाए, तब भी फिल्म बजट निकालती नजर नहीं आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की कमाई में 41.67% की गिरावट आई है। अगर वीकेंड में ये हाल है, तो वीक डेज में कमाई और कम रहेगी। ऐसे में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ पहुंचना मुश्किल होगा। जबकि फिल्म का बजट ही 200 करोड़ रुपए है। फिल्म सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में पहली बार सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आई हैं। गजनी जैसी बेहतरीन फिल्म डायरेक्ट कर चुके एआर मुरुगदास ने इसे डायरेक्ट किया है। वहीं, फिल्म में शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक बब्बर भी अहम किरदारों में हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.