फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में फिल्म स्त्री 2 के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता को देखकर उन्हें काफी प्रेरणा और ताकत मिली। करण ने फिल्म की कास्ट की भी जमकर तारीफ की। कोमल नाहटा से बातचीत के दौरान करण जौहर ने कहा, ‘जब मैं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म स्त्री 2 की सफलता को देखता हूं तो मुझे बहुत खुशी होती है। यह मुझे बहुत प्रेरित करता है, क्योंकि यह फिल्म बिना बड़े स्टार्स के बनी है। इसमें कोई भी सुपरस्टार नहीं है। इसका सारा श्रेय प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की मेहनत और विश्वास को जाता है। सभी कलाकार शानदार हैं। राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना, और श्रद्धा कपूर सभी ने काफी अच्छा काम किया है।’ करण ने आगे कहा, ‘मैं हमेशा यह कहता हूं कि यह सिर्फ डायरेक्टर या स्टार का समय नहीं है, बल्कि यह प्रोड्यूसर का समय है। जिस तरह से एक प्रोजेक्ट बनाया जाता है। प्लेटफॉर्म तैयार किया जाता है और रिलीज किया जाता है। वह सब काफी महत्वपूर्ण है। यहां तक कि जब आप इसे किसी खास समय पर रिलीज करते हैं, तो उसकी रणनीतियां भी बहुत मायने रखती हैं। यह सभी पहलू फिल्म की सफलता के लिए जरूरी होते हैं। यह स्टूडियो और निर्माता का समय है।’ 2024 में रिलीज हुई थी स्त्री 2 फिल्म स्त्री 2 14 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार थे। फिल्म में वरुण धवन और तमन्ना भाटिया ने कैमियो किया था। इस फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें स्त्री, भेड़िया, मुंज्या जैसी फिल्में भी शामिल हैं। स्त्री 2 ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ यह पहली हिंदी फिल्म बन गई है, जिसने यह आंकड़ा पार किया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘रेड 2’ में वाणी कपूर बनीं अजय देवगन की पत्नी:इलियाना को रिप्लेस करने पर कहा- कोई जलन नहीं, सिर्फ अपने किरदार पर फोकस किया
सीमा ने ठुकराया था विधु विनोद चोपड़ा का प्रपोजल:ओम पुरी से ब्रेकअप हुआ तो करना चाहते थे शादी, सालों बाद सीमा ने बताई रिजेक्ट करने की वजह
‘घातक‘ की शूटिंग के दौरान मुझे क्रिमिनल ढूंढ रहे थे:ओटीटी VS थिएटर पर बोले सनी देओल, सिनेमा कभी खत्म नहीं होगा